सीएम विंडो की शिकायतों पर कार्रवाई:फर्जी सर्टिफिकेट से भर्ती शिक्षक होगा बर्खास्त, ब्लैक लिस्ट मिल को धान दिया, डीएफसी चार्जशीटलापरवाह और भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज
गलत तरीके से भर्ती हुए पटवारी पदोन्नत होकर बन गए नायब तहसीलदार, अब होगी जांचजन सुरक्षा, शिकायत, सुशासन पर सलाहकार और सीएम विंडो को लेकर हुई बैठक में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी है। सीआईडी चीफ के पद से रिटायर हुए अनिल राव ने प्रभारी बनने के बाद अपनी पहली ही बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को शिकायतों पर संज्ञान न लेने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने का संदेश दे दिया है। आर्थिक अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को ठीक से जांच न करने पर सस्पेंड किया गया है। वहीं, फर्जी सटिफिकेट से नौकरी पाने वाले पीजीटी राकेश मोर को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं।
खास बात यह है कि कुरुक्षेत्र में ब्लैक लिस्टेड राइस मिल की ओर से नए नाम से फर्म बनाकर करोड़ों रुपए का धान लेने पर पिछले चार-पांच साल वहां डीएफसी रहे सभी अधिकारियों को नियम-7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार यमुनानगर डीईईओ अरूण असरी को भी गलत सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में सस्पेंड करने को कहा गया है। बैठक में ओएसडी सीएम विंडो भूपेश्वर दयाल ने शहरी संपदा विभाग में गलत तरीके से भर्ती हुए पटवारी, जो अब पदोन्नत होकर नायब तहसीलदार बन गया है।
इसके विरुद्ध एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि करनाल के राइस सेलर रामदेव इंटरनेशल लिमिटेड विरुद्ध सीएमआर राइस, 19015 क्विंटल कम देने का आरोप है। उसको दुबई से गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। अनिल राव ने कहा कि वे सभी विभागाध्यक्षों के स्वयं पत्र लिखेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
जांच नहीं कर पाए एसआई, सस्पेंड
आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सब इंसपेक्टर सुभाषचद्र को आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के एक मामले में गलत जांच करने के आरोप में दोषी पाया गया। इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। उन्हें 18 जुलाई 2018 को फर्जी डिग्री के जरिए भर्ती की दर्ज हुई एफआईआर में जांच दी गई थी। लेकिन यह पूरी नहीं हुई। इसमें डीजीपी को रिपोर्ट देनी थी।
फर्जी सर्टिफिकेट से लगा नौकरी
हिन्दी पीजीटी राकेश मोर को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। आरोप है कि इन्होंने फर्जी एचटेट का सर्टीफिकेट देकर नौकरी हासिल की थी। इन्हें पद ग्रहण कराने वाले के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस विभाग को मामले की जांच भी सौंपी गई है।
सस्पेंड होंगे यमुनानगर डीईईओ
डीईईओ अरूण असरी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि गलत सर्टिफिकेट जारी किया गया। आरोप था कि ग्राम पंचायत गोलनी, जिला यमुनानगर के सरपंच के फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र की गलत रिपोर्ट सौंपी थी। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके साथ ही यमुनानगर के डीसी को सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्य शिक्षक पर गबन के आरोप
मुख्य शिक्षक अंकुश कुमार पर गबन करने का आरोप लगा है। इन्हें भी सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं। आरोप था कि इन्होंने ऑर्डर चार्ज का कार्य निर्वाह करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों की वर्दी, बैग, स्टेशनरी का गबन किया। इसके अलावा, मिड-डे-मील के खाते से कुल 1.90 लाख रुपए की राशि निकलवाई, जिसका रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस जांच के आदेश दिए हैं।
फर्म का नाम बदल लिया धान
कुरुक्षेत्र में ब्लैक लिस्टिड राइस मिल का नाम बदलकर नई फर्म बना 4 वर्ष से करोड़ों रुपए की धान लेने की गड़बड़ी पाई गई। मीटिंग में पिछले 4-5 वर्ष में यह गलती करने वाले वहां नियुक्त रहे सभी डीएफएससी के विरुद्ध नियम-7में चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं।
पेंडिंग केसों को बनेगी एसआईटी
बैठक में कहा गया कि नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने विभाग के एचसीएस या आईएएस स्तर के अधिकारी को भी बैठक में भाग लेने बारे सूचित किया जाए। जिन विभागों की शिकायतें तीन वर्ष से अधिक की हैं, उन विभागों के लिए ऐसी शिकायतों को एक जगह किया जाएगा और राज्य स्तर पर एसआईटी का गठन किया जाएगा।