सब कुशल मंगल है:हार्ट अटैक की खबराें के बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं 68 साल की दीप्ति नवल, मोहाली में करवाई है एंजियोप्लास्टीदीप्ति नवल की मोहाली में 19 अक्टूबर को एंजियोप्लास्टी हुई है। 68 साल की एक्ट्रेस मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं और उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं। इसके एक दिन पहले ये खबर आई थी कि दीप्ति को हार्ट अटैक हुआ है, जिसके चलते उन्हें एडमिट किया गया। इसके लिए उन्हें मनाली से मोहाली लाया गया था।
मेड इन हेवन में आईं थी नजर
कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वह प्रोसेस है जिसका उपयोग दिल की बंद हो चुकी आर्टरीज को खोलने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि दीप्ति पिछले एक महीने से रोहतांग में हैं। 1978 की फिल्म जूनून से डेब्यू करने वाली दीप्ति ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेबसीरीज मेड इन हेवन में काम किया था।डिप्रेशन से जूझने की बात लिखी थी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दीप्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “इन दिनों, इतना कुछ हो रहा है, मन एक बिंदु पर ठहर गया है। या यूं कहें स्तब्ध हो गया है। आज मुझे लगा कि मुझे वह कविता शेयर करनी चाहिए जो मैंने अवसाद, चिंता, आत्मघाती विचारों से लड़ते वक्त लिखी थी। कठिन लड़ाई – और कैसे! मुझे आज आप सभी के साथ अपने इन्हीं निजी विचारों को साझा करने का साहस मिला है।