टेंशन में चीन:भारत और ताइवान के बीच ट्रेड वार्ता शुरू हो सकती है; चीन ने कहा
October 21, 2020
चैम्पियंस लीग:लियोनल मेसी ने रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी की,
October 21, 2020

रूस में पहली बार 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस मिले, अर्जेंटीना में मरीजों की संख्या 10 लाख के पार

रूस में पहली बार 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस मिले, अर्जेंटीना में मरीजों की संख्या 10 लाख के पारदुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ के पार, रिकवर मरीजों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा
अमेरिका में 84.99 लाख से ज्यादा संक्रमित, 2.25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुईदुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.09 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 5 लाख 11 हजार 504 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 11.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

रूस में पहली बार 24 घंटे में संक्रमण के मामले 16 हजार से ज्यादा मिले हैं। मंगलवार को 16,319 मरीज मिले और 269 की जान गई। राजधानी मॉस्को में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। 21 अक्टूबर से मॉस्को रीजन के आसपास म्यूजियम, एग्जिबिशन और पब्लिक इवेंट्स पर बैन लगा दिया गया है। शुक्रवार से बिना मास्क और ग्लब्स के लोग मॉस्को मेट्रो में नहीं आ सकेंगे। देश में 14.31 लाख केस और 24,635 मौतें हो चुकी हैं।

अर्जेंटीना पांचवां देश हो गया है, जहां संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि 24 घंटे में देश में 12,982 मामले मिले हैं और 451 जानें गईं हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 10 लाख 2 हजार 662 हो गई है और 26,716 मौतें हो चुकी हैं।ब्यूनस आयर्स में आज लगातार दूसरे दिन हेल्थ मिनिस्ट्री की मीटिंग होने जा रही है। इस दौरान नए प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी कर साफ किया है कि संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है और इससे निपटने के लिए आपातकालीन उपाय किए जाएंगे। सोमवार को देश में करीब 13 हजार नए संक्रमित मिले। इस दौरान 451 मरीजों की मौत भी हो गई।पाकिस्तान: डेथ रेट 140% बढ़ी

पाकिस्तान में बीते एक हफ्ते में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 140% बढ़ी है। पाकिस्तान के मंत्री असद उमर ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों को न मानकर बड़ी गलती कर रहे हैं। इन उपायों के ही अच्छे नतीजे दिखे थे, हमें इन्हें मानना चाहिए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ शहरों में आने वाले महीनों में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो सकती है। दो हफ्ते पहले तक पाकिस्तान संक्रमण काबू में होने की बात कह रहा था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी इसकी कोशिशों की तारीफ की थी। अब तक यहां 3 लाख 23 हजार 452 संक्रमित मिले हैं और 6659 मौतें हुई हैं।हॉन्गकॉन्ग: सोशल डिस्टेंसिंग में ढील
हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। मंगलवार को पांच नए मामले सामने आए। इसे देखते हुए यहां सोशल डिस्टेंसिंग में ढील दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से लोग 30 की संख्या तक लोकल टूर में शामिल हो सकेंगे। साथ ही शादी समारोह में 50 से ज्यादा गेस्ट के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।

चीन में नई दिक्कत
‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में पैक्ड फ्रोजन फूड के पैकेट पर कोविड-19 वायरस मिला है। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोनावायरस कोल्ड सप्लाय चेन्स में जिंदा रह सकता है। चीन के लिए यह खबर फिक्र बढ़ाने वाली है। शनिवार को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने एक बयान जारी कर माना कि क्विनदाओ प्रांत के एक स्टोर में फ्रोजन फूड में वायरस पाया गया है। रिसर्चर को शक है कि यह वायरस इस शहर के एक क्लस्टर से वहां तक पहुंचा। इसके पहले भी इस तरह की स्टडी की गई थी। लेकिन, तब वायरस के जिंदा होने के सबूत नहीं मिले थे।चीन में 19 नए मामले
चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार रात बताया कि देश में कुल मिलाकर 19 नए केस सामने आए हैं और ये सभी इम्पोर्टेड हैं। इसके पहले एक ही दिन में 13 नए मामले मिले थे। मिनिस्ट्री का कहना है कि ज्यादातर मामले दूसरे देशों से आए लोगों से संबंधित हैं। लोकल ट्रांसमिशन का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। सोमवार को जो 19 केस सामने आए वे सभी दूसरे देशों से आए लोगों के हैं।

इजराइल में राहत
इजराइल ने संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पाबंदियों में राहत देगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को इसका ऐलान किया। अब लोगों को एक किलोमीटर के दायरे में आ-जा सकेंगे। रेस्टोरेंट से डिलेवरी के अलावा टेक-आउट की सुविधा मिलेगी। बीच पर जाने की इजाजत होगी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उम्मीद है कि हमें अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने में मदद मिलेगी। अगर ऐसा लगेगा कि संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे तो पाबंदियां फिर से सख्त कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES