अपना टाइम भी आएगा:बेटी के साथ पार्क में खेलते हुए तनाज ईरानी की आंख पर आई चोट, बैंड
October 21, 2020
सब कुशल मंगल है:हार्ट अटैक की खबराें के बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं 68 साल की दीप्ति नवल,
October 21, 2020

‘बुरा लगता है कि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए कुछ करने का ख्याल नहीं आया’

कौन बनेगा करोड़पति 12:शो में पहुंची रेणुका शहाणे, बोलीं- ‘बुरा लगता है कि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए कुछ करने का ख्याल नहीं आया’हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के करमवीर स्पेशल एपिसोड में छत्तीसगढ़ की फूलबसन यादव ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंची थीं। फूलबसन अपनी संस्था मां बम्लेश्वरी जनहित करे समिति के जरिए छत्तीसगढ़ की आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के विकास के लिए प्रयास कर रही हैं। हॉट सीट पर उनका साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया।

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने फूलबसन यादव से जानना चाहा कि वो आर्थिक लेन देन में हिसाब-किताब की बारीकियां कैसे समझ पाती हैं और इतना बड़ा संस्थान कैसे चलाती हैं, तब उन्होंने जवाब दिया, “जब आप अकेले रहते हैं, तो ये चीजें कभी आपके दिमाग में नहीं आतीं। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी कुत्ते या बिल्ली को पत्थर मारेंगे तो वो भाग जाएंगे। लेकिन कभी मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारकर देखिए! मधुमक्खियां आप पर हमला कर देंगी। यह संगठन की शक्ति है।”

इस शो के बाद शायद समाज के लिए कुछ करूंः रेणुका

फूलबसन की सोच से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन और रेणुका शहाणे, दोनों ने ही उनके हौसला की तारीफ की। रेणुका शहाणे ने कहा, “फूलबसन की कहानी सुनकर मैंने महसूस किया कि मैं शिक्षित जरूर हूं, पर मुझे बुरा लगता है क्योंकि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए ऐसी चीजें करने का ख्याल नहीं आया, जिस तरह उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ यह किया है। शायद इस शो के बाद मैं ऐसा कुछ करना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा, “आज दो लाख महिलाएं आपके साथ जुड़ी हुई हैं और अब से दो लाख एक… मुझे भी जोड़ दीजिए उसमें।”

बता दें, पद्मश्री सम्मानित 50 वर्षीय फूलबसन यादव अपनी संस्था के जरिए ना सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा करके महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं बल्कि स्वच्छता, स्वास्थ्य जरूरतों का भी ख्याल रख रही हैं। साथ ही वे बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता भी फैला रही हैं। इसके अलावा उन्होंने गांव में व्यसन मुक्ति अभियान चलाने के लिए एक ‘महिला फौज’ भी तैयार की है, ताकि वो घरेलू हिंसा के मामलों पर लगाम लगा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES