बिग बॉस 14:शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएंगी चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक, नैना सिंह, श्रदुल पंडित और प्रतीक सहजपाल के नाम भी हुए कन्फर्मटेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जल्द ही कुछ नए चेहरों की एंट्री होने वाली है। शो में आने से इनकार करने के बाद अब टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस कविता कौशिक भी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आने के लिए तैयार हैं। दमदार पर्सनालिटी वाली एक्ट्रेस के अलावा शो में चार अन्य टीवी सेलेब्स भी जल्द नजर आएंगे।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का दमदार किरदार निभाकर फेम हासिल करने वाली कविता कौशिक शो में वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर आ रही हैं। कविता से शुरुआत में शो में एंट्री लेने के लिए अप्रोच किया गया था हालांकि उन्होंने इंटरव्यू में इससे इनकार कर दिया है। अब मेकर्स ने एक्ट्रेस को बिग बॉस में एंट्री लेने के लिए राजी कर लिया है, अब एक्ट्रेस अगले एलीमिनेशन के बाद शो में एंट्री करेंगी।एफआईआर शो में नजर आने के बाद से ही एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। बेबाकी और स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के लिए चर्चा में रहने वाली कविता की शो में एंट्री शो के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये टीवी सेलेब्स भी लेंगे शो में एंट्री
शो से सबसे पहले तूफानी सीनियर्स की आपसी सहमति से सारा गुरपाल को एविक्ट किया गया है जिसके बाद हाल ही में शहजाद देओल भी एविक्ट हो गए हैं। दो एविक्शन के बाद ही शो में कुछ वाइल्ड कार्ड सदस्य भेजे जाने वाले हैं। सबसे पहले घर में जाने वाले वाइल्ड कार्ड सेलेब्स में स्प्लिट्सविला विनर और कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस नैना सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा टीवी एक्टर शार्दुल पंडित और पवित्र पुनिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल का नाम भी कन्फर्म कर दिया गया है।
तीनों तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को घर से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद इस महीने के आखिर तक नए सदस्य शो में पहुंच जाएंगे।