अक्षय-कियारा की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ पर गहराया विवाद:हिंदू सेना ने सूचना प्रसारण मंत्री को सौंपा पत्र,
October 21, 2020
अयोध्या की रामलीला:बिना रीटेक लिए बॉलीवुड आर्टिस्ट प्रस्तुति दे रहे, रोज तीन घंटे रिहर्सल करते हैं
October 21, 2020

पुलिस स्मृति दिवस:मोदी बोले – हमें पुलिस की लगन और तैयारी पर गर्व, शाह ने कहा

पुलिस स्मृति दिवस:मोदी बोले – हमें पुलिस की लगन और तैयारी पर गर्व, शाह ने कहा- अब तक 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शहीद हुएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हम ड्यूटी करते हुए शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं, उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी।
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन से लड़ते हुए शहीद हुए 10 जवानों की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस पर दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक पहुंचे। फूलों से बना चक्र रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘पुलिसकर्मी बिना हिचक के बेहतर काम करते हैं। चाहे कानून व्यवस्था बनाए रखना हो, अपराधों को सुलझाना हो या फिर महामारी से लड़ने के लिए आपदा प्रबंधन हो, वे हमेशा तैयार रहते हैं। हमें लोगों को मदद करने की उनकी लगन और तैयारी पर गर्व है।

उन्होंने आगे कहा-पुलिस स्मृति दिवस पूरे देश के पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट करने के लिए है। हम ड्यूटी करते हुए शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली पुलिस स्मारक पहुंचकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परेड को संबोधित करते हुए कहा- अब तक देश में ड्यूटी करते हुए 35 हजार 398 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में कोरोना वॉरियर के तौर पर काम करते हुए 343 पुलिसकर्मियों की जान गई है। उन सभी के नाम इस स्मारक की दीवार पर लिखे हैं। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है। यह हमें हमारे शहीद पुलिसकर्मियों की याद दिलाता है। इन बहादुर जवानों ने आजादी के बाद अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान दी है।21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन से लड़ते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे। उनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। बुधवार को सभी राज्यों में इसे मनाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई पुलिस परेड में हिस्सा लिया। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अपने-अपने राज्यों में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES