IPL में पंजाब की वापसी:किंग्स इलेवन ने पिछले 3 मैचों में सीजन की टॉप-3 टीमों को हराया,
October 21, 2020
IPL में चेन्नई का खराब प्रदर्शन:8 फाइनल खेलने वाली चेन्नई ने 2010, 2012 में भी 7 मैच हारे थे,
October 21, 2020

धवन का शानदार प्रदर्शन जारी:शिखर ने लगातार 5वें सीजन में 400+ रन बनाए

धवन का शानदार प्रदर्शन जारी:शिखर ने लगातार 5वें सीजन में 400+ रन बनाए; सचिन बोले- आपको बैटिंग करते देखने में मजा आता हैआईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार फॉर्म जारी है। शिखर धवन ने लीग में लगातार 2 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यही नहीं, वे लगातार लीग में 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। धवन ने 2016 से हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। धवन की शानदार बल्लेबाजी के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार बल्लेबाजी। आपको बल्लेबाजी करते देखकर हमेशा मजा आता है।पिछले 5 सीजन से धवन का शानदार प्रदर्शन
धवन ने लगातार 5वें सीजन में लगी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2016 में 501, 2017 में 479, 2018 में 497, 2019 में 521 और इस सीजन में अब तक 465 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार 2 शतक भी लगाए। आईपीएल में ऐसा करने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं।

सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 4 शतक लगाए थे। क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017) और शेन वाटसन (2018) ने एक सीजन में दो-दो शतक लगाए थे।लीग में 5000 रन भी पूरे किए
आईपीएल में शिखर धवन ने अपने 5000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 5वें खिलाड़ी हैं। धवन के अलावा विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368), रोहित शर्मा (5158) और डेविड वॉर्नर (5037) लीग में 5000 रन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES