सब कुशल मंगल है:हार्ट अटैक की खबराें के बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं 68 साल की दीप्ति नवल,
October 21, 2020
चुनाव से जरूरी रिश्ते:अगले हफ्ते भारत आएंगे अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री; अमेरिका ने कहा
October 21, 2020

टीवी सेलेब्स में कोरोना:कोविड 19 पॉजिटिव होने की बात छिपाने पर उर्वशी ढोलकिया की सफाई

टीवी सेलेब्स में कोरोना:कोविड 19 पॉजिटिव होने की बात छिपाने पर उर्वशी ढोलकिया की सफाई- ‘मैं नहीं चाहती थी कि लोगों का मेरे लिए नजरिया बदले और वो मुझसे डरें’ कसौटी जिंदगी की शो में कमोलिका का किरदार निभा चुकीं उर्वशी ढोलकिया की कोविड 19 रिपोर्ट 10 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी देने के बजाए इसपर लगातार चुप्पी बनाए रखी। हालांकि कोविड से जंग जीतने के बाद उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट छिपाने के पीछे की वजह बताई थी। अब इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो नहीं चाहती थीं कि लोग उनके प्रति अपना नजरिया बदलें या उनसे डरें इसलिए उन्होंने ये बात अपने तक ही रखी।

उर्वशी कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद 25 दिनों तक क्वारैंटाइन रही थीं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बताया कि ये उनके लिए काफी मुश्किल सफर था। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स से कहा, ‘ये सब सुबह 6 बजे शुरू हुआ जब मेरा ब्लड प्रेशर कम होने लगा। जब बीपी कम हुआ तो समझ गई थी कि सब ठीक नहीं है, लेकिन मैंने इसे कोई नाम नहीं दिया। मैंने पूरी सावधानी रखी थी और महज एक हेयरकट के अलावा बाहर भी नहीं जाती थी। जो मुझे सबसे ज्यादा अजीब लगा वो ये था कि इतनी सावधानी रखने के बाद भी मैं संक्रमित हो गई थी’।

मेरे घर में मेरी बुजुर्ग मां थीं और दो बेटेः उर्वशी

आगे बातचीत में उर्वशी ने बताया, ‘इसमें मेरा मानसिक संघर्ष काफी ज्यादा था क्योंकि मेरी मां 84 साल की हैं और मेरे दो बेटे भी हैं। सवाल ये था कि मैं उनके साथ घर में आइसोलेट कैसे हो पाऊंगी, क्योंकि हम सब बहुत क्लोज थे। जब दिमाग में ये सब चल रहा था वहीं फिजिकली मेरे अच्छे और बुरे दिन भी रहे हैं’।

मुझे स्वाद और खुशबू का सेंस नहीं थाः उर्वशी

एक्ट्रेस सिंप्टोमैटिक थीं जिसके चलते उन्हें स्वाद आना और खुशबू का एहसास होना पूरी तरह बंद हो गया था। ऐसे में ठीक होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं अपने स्वाद की चाय पी सकी तो मुझे काफी खुशी हुई। मुझे अकेले रहना पसंद है मगर इस बार इसमें मेरी मर्जी नहीं थी। बेटों से दूर रहकर बात करना और 14 दिन तक पालतू कुत्ते से दूर रहना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था’।

एक्ट्रेस ने कोरोना से रिकवर होने के बाद ही संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब इसके पीछे की वजह बताते हुए उर्वशी ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि जब मैं बाहर जाऊं तो लोगों का मेरे लिए नजरिया बदल जाए। उन्हें मुझसे डरना नहीं चाहिए। रिकवरी पीरियड में मुझे इस बात की सबसे ज्यादा चिंता थी’। बताते चलें कि 10 अक्टूबर को कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 25 दिनों बाद एक्ट्रेस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES