कश्मीर में एनकाउंटर तेज:शोपियां के बाद पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया; 24 घंटे में 5 ढेरकश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। पुलवामा में सुरक्षाबलों और पुलिस ऑपरेशन में मंगलवार को 3 आतंकी मारे गए। सेना की चिनार कॉर्प्स के अफसरों ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर वाली जगह से तीनों के शव मिल गए हैं। उनकी पहचान की जा रही है। हालांकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और सोमवार को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शामिल थे। मौके से 3 एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। यह 2 दिन में आतंकियों के साथ दूसरी मुठभेड़ है।
सोमवार को शोपियां जिले में एक आतंकवादी मारा गया था। रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया। इनकी पहचान तौसीफ अहमद खांडे और उमर ठोकर के रूप में हुई है। दोनों कुलगाम के रहने वाले थे और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि दोनों कुलगाम और शोपियां इलाके में हाल में हुए हमलों में शामिल थे। बीते 24 घंटों में 5 दहशतगर्द ढेर किए जा चुके हैं।
अनंतनाग में मारा गया था लश्कर का आईईडी एक्सपर्ट
पिछले एक सप्ताह में सुरक्षाबलों और आतंकियों का कई बार सामना हुआ है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आईईडी एक्सपर्ट नासिर शकील साब को मार गिराया था।
सोमवार को अनंतनाग जिले में मस्जिद से घर लौट रहे पुलिस अफसर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिजबहेड़ा इलाके में इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ भट को आतंकवादियों ने गोली मारी थी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह पुलवामा के लेठपोरा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे।