उद्योग चलाने मिलेगी सस्ती बिजली:बिजली वितरण निगम ने जारी किया नोटिफिकेशन, रात में इंडस्ट्री चलाने पर नवंबर से 15% सस्ती मिलेगी बिजलीशाम 5:30 से रात 9 बजे तक बिजली 22% महंगी मिलेगीहरियाणा में 1 नवंबर से रात में उद्योग चलाने पर 15% सस्ती बिजली मिलेगी। यह योजना 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। बिजली वितरण निगम के तय पीक हावर (शाम 5:30 से रात 9 बजे तक) में बिजली 22 फीसदी महंगी मिलेगी। जून में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने पीक आवर में 19 फीसदी प्रीमियम को अप्रूवल दिया था, लेकिन बिजली निगम ने आयोग से इसमें तीन फीसदी का इजाफा करवा लिया।
योजना के संबंध में निगम ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें स्मार्ट मीटर का विवाद भी निपटा दिया गया। इंडस्ट्री में लगे मीटर को ही स्मार्ट मीटर माना जाएगा, लेकिन उस मीटर में प्रति घंटे की रीडिंग आनी चाहिए। यह सुविधा एलटी और एचटी इंडस्ट्रियल के साथ ही पब्लिक वाटर वर्क्स, बल्क सप्लायर, लिफ्ट इरिगेशन आदि को भी मिलेगी।
इसमें ईंट-भट्ठे भी शामिल हैं। प्रदेश में ऐसे 1.32 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन हैं, जो यह सुविधा ले सकते हैं। लेकिन इसमें से 40 फीसदी ही रात को काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि 15 प्रतिशत सस्ती बिजली की योजना पिछले साल अक्टूबर से मार्च तक लागू रही थी।