अपना टाइम भी आएगा:बेटी के साथ पार्क में खेलते हुए तनाज ईरानी की आंख पर आई चोट, बैंड

अपना टाइम भी आएगा:बेटी के साथ पार्क में खेलते हुए तनाज ईरानी की आंख पर आई चोट, बैंड-ऐड लगाकर दो दिन बाद शूट करने पर बोलीं- ‘जीवन चलता रहता है’तकरीबन एक हफ्ते पहले टीवी अभिनेत्री तनाज ईरानी एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गईं। एक पार्क में बेटी जारा से खेलते वक्त उनकी आंखों पर चोट आ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि घटना के दो दिन बाद ही उन्होंने अपने शो ‘अपना टाइम भी आएगा’ की शूटिंग शुरू कर दी थी।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, तनाज बताती हैं, “13 अक्टूबर को मुझे पार्क में अपनी बेटी जारा के साथ खेलते हुए आंखों पर चोट लगी थी। खेलते-खेलते गलती से मैं एक लोहे के जिम उपकरण से टकरा गई थी जिससे मेरी एक आंख घायल हो गई। मैं भाग्यशाली था कि मेरी बेटी, पति और पड़ोसी मेरी मदद करने के लिए मौजूद थे क्योंकि मैं चोट के कारण बेहोश हो गई थी। मेरे पति बख्तियार ने जल्दी से मुझे अस्पताल पहुंचाया और मेरा इलाज करवाया।”वे आगे बताती हैं, “इस पूरी घटना के दौरान मेरा परिवार मेरे साथ था और उन्हीं की वजह से मुझे इससे उभरने की ताकत मिली। यहां तक कि उन्होंने मुझे काम से ब्रेक लेने के लिए मना भी नहीं किया और अगले दिन मुझे उसी स्थान पर ले गए जहां मैं घायल हुई थी। हमने वहां एक तस्वीर क्लिक की ताकि यह याद रहे कि चाहे कुछ भी हो जाए, जीवन चलता रहता है। ठीक 2 दिन बाद, मैंने अपनी पलकों के ऊपर एक बैंड-ऐड बांधकर शूटिंग करना शुरू कर दिया। मेरी टीम ने मुझे बेहद सावधानी बरतते हुए वास्तव में सहज महसूस कराया। मैं इस तरह के पॉजिटिव और देखभाल करने वाले लोगों के आसपास रहकर वास्तव में भाग्यशाली महसूस करती हूं।”

तनाज ईरानी जल्दी ही जीटीवी के शो अपना टाइम भी आएगा में नजर आएंगी। ये पहली बार है जब तनाज अपने एक्टिंग करियर में नेगेटिव रोल निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    बिग बॉस 14:शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएंगी चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक, नैना सिंह
    October 21, 2020
    ‘बुरा लगता है कि शिक्षित होने के बावजूद मेरे मन में कभी समाज के लिए कुछ करने का ख्याल नहीं आया’
    October 21, 2020