सीएम फ्लाइंग ने मुलाना में 3 अवैध अड्डों से शराब पकड़ी लोकल पुलिस बोली-हमें कभी शिकायत नहीं मिली थीपुलिस ने 3 एफआईआर में पिता-पुत्र समेत 9 को नामजद किया
मुलाना की पंचायत ने ठेका न खुलने देने का प्रस्ताव पास किया था
फिर भी ठेके अलॉट हुए तो पंचायत हाईकोर्ट पहुंची, स्टे के बाद अवैध चलने लगेसीएम फ्लाइंग टीम ने मुलाना पंचायत क्षेत्र में 3 अड्डे पकड़े जहां बगैर परमिट शराब बेची जाती थी। तीनों जगह से अंग्रेजी शराब के 85 बोतल, 59 अध्धे, 43 पव्वे, देसी शराब की 82 बोतल, 52 अध्धे व 242 पव्वे और बीयर की 182 बोतलें मिलीं। करीब 11 हजार की नकदी भी मिली। मुलाना पुलिस ने 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज करते हुए सन्नी वाइन के संचालक पिता-पुत्र समेत 11 लोगों को नामजद किया है। तीनों मामलों में एक्साइज एक्ट के अलावा धोखाधड़ी (धारा 420) व आपराधिक षडयंत्र (120बी) की धाराएं लगाई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने पंचकूला से आकर रेड की।
पिछले एक सप्ताह में सीएम फ्लाइंग टीम की अम्बाला में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले कैंट बस स्टैंड के पास से जुआघर पकड़ा था। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी की हाईकोर्ट का स्टे होने के बावजूद मुलाना के सुभाष चौक, टंगैल रोड व एमएम कॉलेज के पास अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुलाना थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने कहा कि ठेकेदारों ने दुकानों पर शराब का स्टॉक रखा हुआ था। स्थानीय पुलिस को इस मामले की कभी शिकायत नहीं मिली। अब इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिस सन्नी वाइन के ठेकेदारों पर केस दर्ज हुआ है, उनके नाम ही यहां पहले ठेके अलॉट हुए थे।
हस्ताक्षर अभियान से ठेका न खुलने देने की मांग की थी
बता दें कि वर्ष 2020 में शराब के ठेकों की नीलामी से पहले मुलाना पंचायत ने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था और सरकार से मांग की थी कि पंचायत के हद क्षेत्र में शराब के ठेके नहीं खुलने चाहिए। उसके बाद भी मुलाना में खराब के ठेके खुल गए थे। इसी मामले को लेकर मुलाना पंचायत हाईकोर्ट चली गई थी और हाईकोर्ट ने ठेकों पर स्टे लगा दी थी। उसके बाद शराब के अवैध अड्डे खुल गए थे।
कहीं जय साईं राम तो कहीं गुरुनानक इलेक्ट्रिकल के बोर्ड टांग बेच रहे थे शराब