त्योहार स्पेशल ट्रेन रद्द:किसान आंदोलन के कारण त्योहार स्पेशल दाे ट्रेन हुईं रद्द, आरक्षण करा चुके लाेगाें काे पैसे वापस देगा रेलवेपंजाब में कृषि कानूनाें के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से किसान एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। लिहाजा दो ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी हाेने के बाद बार बार कैंसिल किया जा रहा है। सोमवार को भी ऐसा नजारा देखने को मिला। रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में रिजर्वेशन कराने पहुंचे लोगों को कर्मचारियों ने ट्रेन कैंसिल बताई।
वहीं रिजर्वेशन करा चुके लोग काे शनिवार व रविवार को पैसे रिफंड कर दिए। रेलवे प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 20 अक्टूबर से दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना था लेकिन अब ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर ट्रेन कैंसिल दर्शा रही है। अब अग्रिम आदेशों तक ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। इस कारण लोगों को परेशानी आ रही हैं।