दिल्ली कैपिटल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स:पंत ने इंटरव्यू दे रहे पोंटिंग के पीछे आकर नकल उतारी; अंपायर के रन आउट न देने पर चेन्नई के जडेजा ने शिखर धवन को गले लगायाआईपीएल 13 में शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। ऋषभ पंत इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। हालांकि, फिर भी चर्चा में रहे। दरअसल, दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग मैच के दौरान टीवी इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए और उनकी नकल उतारने लगे। जब पोंटिंग को इस बात का एहसास हुआ कि पंत उनके पीछे खड़े हैं तो पोंटिंग ने कहा- मैं ऋषभ को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए देखना चाहूंगा।बाडा ने प्लेसिस को गले लगाया
चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए दौड़े। उसी दौरान पिच पर अपने ही देश के कगिसो रबाडा से टकरा गए। दोनों गिर गए। कुछ ही पल में रबाडा उठकर प्लेसिस के पास गए और उनको गले लगा लिया।जडेजा और धवन भी गले मिले
मैच के दौरान जडेजा ने डायरेक्ट थ्रो किया। जडेजा को लगा कि शिखर रन आउट हैं, लेकिन शिखर निश्चिंत थे कि वह आउट नहीं हैं। अंपायर ने भी आउट नहीं दिया, जिसके बाद जडेजा ने धवन के पास उन्हें गले लगा लिया।