5 साल में सुकन्या समृद्धि खाते दोगुने हुए, देशभर में बेटियों के नाम 58,266 करोड़ रुपए जमा;

बेटियाें से जुड़ी खुशखबर:5 साल में सुकन्या समृद्धि खाते दोगुने हुए, देशभर में बेटियों के नाम 58,266 करोड़ रुपए जमा; झारखंड में 1016 करोड़ रुपए नवरात्र के दाैरान देवी स्वरूप में पूजी जाने वाली बेटियाें से जुड़ी खुशखबर आई है। देश में पिछले पांच साल के दाैरान बेटियाें के नाम पर निवेश में जबर्दस्त बढ़ाेतरी हुई है। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि याेजना के आंकड़े बताते हैं कि इस दाैरान इस याेजना में खाताें की संख्या 85 लाख से बढ़कर एक करोड़ 70 लाख हो गई। यानी 100% बढ़ाेतरी हुई।

वहीं निवेश भी बढ़कर 58,266 करोड़ रुपए पहुंच गया। इन पांच सालाें में राष्ट्रीय स्तर पर 1000 बेटाें पर बेटियाें की संख्या भी 918 से बढ़कर 934 हाे गई। केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए 2015 में बेटियाें के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश की सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कोरोना को लेकर गुड न्यूज:रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के भारत में दूसरे और तीसरे फेज
    October 18, 2020
    भारत लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए अमेरिका और यूरोप से सर्दियों के कपड़े और किट खरीद रहाभारत
    October 18, 2020