4 घंटे में 16 लाख से ज्यादा बार देखा गया राजकुमार-नुसरत की ‘छलांग’ का ट्रेलर,
October 18, 2020
आदित्य नारायण की शादी पर उदित नारायण बोले,आगे चलकर कुछ हुआ तो मां- बाप को दोष मत देना”
October 18, 2020

सेट की यादें:’पवित्र रिश्ता’ को-स्टार जय ठक्कर के टिफिन से थेपला चुराते थे सुशांत सिंह राजपूत,

सेट की यादें:’पवित्र रिश्ता’ को-स्टार जय ठक्कर के टिफिन से थेपला चुराते थे सुशांत सिंह राजपूत, एक्टर बोले- ‘मां के हाथ के खाने को मिस करते थे भैया’सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां से बेहद क्लोज थे। 14 जून को एक्टर की मौत के बाद से ही उनकी जिंदगी के कई पहलू सामने आ रहे हैं। एक्टर ने टीवी शो पवित्र रिश्ता से हर घर में अपनी बेहतरीन पहचान बनाई थी। केस में हो रहे नए खुलासों के बीच उनके पवित्र रिश्ता को-स्टार जय ठक्कर का एक पुराना पोस्ट सामने आई है जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत अपनी मां के हाथ के खाने को इतना याद करते थे कि वो उनके टिफिन से थेपला चुराते हैं।

जय ठक्कर ने पवित्र रिश्ता शो में सुशांत के छोटे भाई का रोल प्ले किया था। एक्टर की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए जय ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया, ‘ठीक 11 साल पहले जब मैंने सुशांत भैया के छोटे भाई का रोल प्ले किया था तो वो मेरे टिफिन से मां के हाथ का बना थेपला चुराया करते थे। मेरी मां रोज मेरे लिए टिफिन में घर का बना थेपला रखती थीं। जब ये कुछ दिनों तक लगातार होता रहा तो मेरी मां ने सेट पर पूछा कि क्या कोई मेरा टिफिन खाता है, वो थोड़ा परेशान थीं। एक दिन नाइट शूट के दौरान सुशी भैया ने मेरी मां के सामने आकर ये बात कबूली कि वो मां के हाथ के थेपले चुराते थे क्योंकि वो अपनी मां और मां के हाथ का खाना बहुत मिस करते थे’।

मेरी मां उनके लिए एक्सट्रा थेपला रखती थींः जय

आगे चाइल्ड आर्टिस्ट जय ने बताया, ‘सुशांत ने इस बात के लिए मेरी मां से माफी मांगी थी जिसके बाद से मेरी मां सुशांत भैया के लिए भी थेपला बनाकर मेरे टिफिन में रखने लगी थीं। सुशांत भैया सेट पर मेरी मां को मां कहकर बुलाते थे। ये बहुत दुखी करने वाला हादसा है। मेरी मां और मैं आपको बहुत याद करते हैं सुशांत भैया। ऑनस्क्रीन आपके छोटे भाई का किरदार निभाना काफी अच्छा समय रहा है’।
जून 2009 में शुरू हुए शो ‘पवित्र रिश्ता’ में 3 साल तक मानव का किरदार निभाकर सुशांत ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो के दौरान ही उन्हें फिल्म काय पो छे का ऑफर मिला था। फिल्मी करियर के लिए सुशांत से टीवी शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था जिसके बाद हितेन ने उनकी जगह ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES