बाल वैज्ञानिकों के आइडिया चयनित:तीन नन्हे वैज्ञानिकों का इलेक्ट्रॉनिक फिटिंग से शुद्ध हवा की आपूर्ति का दिया आइडिया, समिति को आया पसंद, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानितइग्नाइट माइंड चिल्ड्रंस क्रिएटिविटी में तीन बाल वैज्ञानिकों के आइडिया चयनित, दो छात्रों को आइडिया अवॉर्ड व एक दिया जाएगा प्रशंसा पत्रडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट माइंड चिल्ड्रंस क्रिएटिविटी अवाॅर्ड-2020 का परिणाम घोषित हुआ है। जिले के 3 नन्हे वैज्ञानिकों में से 2 को आइडिया अवाॅर्ड एक विद्यार्थी को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इनको राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। ऐसा ये पहली बार हुआ है कि प्रदेश से इस कम्पीटिशन में बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ। तीनों जिले के हैं।
दामला के कृषक व राष्ट्रपति अवाॅर्डी धर्मवीर काम्बोज ने बताया कि यह अवाॅर्ड बच्चों में अपने इर्द-गिर्द पाईं जाने वाली समस्याओं के प्रति संवेदना पैदा करने का है। उनके समाधान तलाशने की रूचि पैदा करने के लिए शुरू किया गया। मुकंद लाल पब्लिक स्कूल की छात्रा पार्थवी को इलेक्ट्रिक फिटिंग द्वारा ही घर में ताजा हवा की लगातार सप्लाई का आइडिया देने के लिए, राजकीय मॉडल संस्कृति व माध्यमिक विद्यालय कैंप के विद्यार्थी सौरभ को मिड डे मील के लिए सुविधाजनक उपकरण डिजाइन में टाट पट्टी बिछाने व लपेटने की रोलिंग मशीन बनाने का आइडिया दिया।
जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला के छात्र विशाल कुमार के सोलर एनर्जी चलित झाड़ू लगाने की मशीन का आइडिया देने पर चयनित किया गया है। अहमदबाद की संस्था हनीबी के संस्थापक अनिल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में क्लास 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा भेजी गई एंट्रीज को ही स्वीकार किया जाता है।
इस बार देशभर के 22 राज्यों और यूटी से लगभग 9 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिनमें से 9 विद्यार्थियों को अवाॅर्ड और 6 को प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया जाना था। इन सभी बच्चों ने अपने आने आइडियाज ऑनलाइन भेजे। इनका चयन आईआईटी देहली और आईआईटी अहमदाबाद के स्कॉलर और अन्य विषयों के माहिर लोगों द्वारा किया गया। छात्र सौरभ के मार्गदर्शक अध्यापक दर्शन लाल बवेजा पार्थवी का मार्गदर्शन, डॉ. ममता वर्मा व विशाल का मार्गदर्शन उसके पिता सुरेंद्र कुमार ने किया। प्रधानाचार्य शशि बाठला, नरेश शर्मा व निर्मल स्याल ने विजेताओं को बधाई दी।