किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पूर्व कोहली ग्राउंड पर डांस करते नजर आए
October 17, 2020
दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हराया:दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची,
October 17, 2020

बैडमिंटन:श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लगातार गेम में जीते

बैडमिंटन:श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लगातार गेम में जीते भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। यह श्रीकांत का 7 महीने बाद पहला टूर्नामेंट है। पांचवीं सीड श्रीकांत ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो-श्यू को 21-15, 21-14 से हराया। श्रीकांत ने गैरवरीय जेसन को लगातार गेम में 33 मिनट में हरा दिया। श्रीकांत पहली बार वर्ल्ड नंबर-49 जेसन के खिलाफ खेल रहे थे। 27 साल के श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 चोउ तिएन चेन से भिड़ेंगे।

ताइवान के तिएन चेन ने आयरलैंड के नाहत गुएन को 21-8, 21-16 से मात दी। वहीं, लक्ष्य सेन को डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने 15-21, 21-7, 21-17 से हराया। क्रिस्टियन ने लक्ष्य को 55 मिनट में मात दी। अब टूर्नामेंट में श्रीकांत के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES