अयोध्या से ग्राउंड रिपोर्ट:फिल्मी सितारे करेंगे रामलीला, पहली बार डीडी नेशनल पर लाइव प्रसारण;
October 17, 2020
गुंजन सक्सेना फिल्म पर विवाद:रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना ने हाईकोर्ट में कहा
October 17, 2020

पाकिस्तान के दावे पर भारत ने कहा- हमने बातचीत का कोई मैसेज नहीं भेजा;

पड़ोसियों को भारत की दो-टूक:पाकिस्तान के दावे पर भारत ने कहा- हमने बातचीत का कोई मैसेज नहीं भेजा; लद्दाख पर चीन को बेतुकी बयानबाजी बंद करने की हिदायत भारत ने चीन और पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश देश के अभिन्न अंग हैं, थे और हमेशा रहेंगे। चीन को कोई हक नहीं है कि वो भारत के अंदरूनी मामलों पर बयानबाजी करे। यह बात चीन को अच्छी तरीके से समझा दी गई है।

वहीं, भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उस दावे का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने बातचीत के लिए पाकिस्तान को संदेश भेजा था। बता दें कि हाल ही में चीन ने लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को लेकर बेतुका बयान दिया था। चीन ने कहा था कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर भारत का अवैध कब्जा है। इन इलाकों में भारत को निर्माण कार्य रोकने चाहिए।भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगी। साथ ही भारत की सुरक्षा और रणनीतिक आवश्यकताओं को भी पूरी करने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें उम्मीद है कोई भी देश भारत के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी नहीं करेगा।चीन ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की वैधता पर उठाए थे सवाल

बता दें कि हाल ही में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इन इलाकों पर भारत का अवैध कब्जा है। उन्होंने कहा कि ‘चीन इन इलाकों में किसी भी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का विरोध करता है। भारत ने सीमावर्ती इलाकों में सेना की तैनाती भी बढ़ाई है। दोनों देश ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे मौजूदा कोशिशों को चोट पहुंचे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES