बिजली निगम की स्मार्ट मीटर योजना की धीमी चाल, चीन के मीटर में फंसी स्मार्ट मीटर योजना,
October 15, 2020
दादरी बंद का फैसला वापस:क्रेशर ठेकेदारों पर फायरिंग करने और 10 करोड़ रंगदारी मामले में 9 गिरफ्तार,
October 15, 2020

पंजाब व राजस्थान के लिए सभी बसें,लॉकडाउन के बाद से पहली बार जींद डिपो पहुंची पंजाब रोडवेज

आज से नए रोटेशन के साथ चलेंगी पंजाब व राजस्थान के लिए सभी बसें, लॉकडाउन के बाद से पहली बार जींद डिपो पहुंची पंजाब रोडवेज रोडवेज ने 16 बसें तैयार की हैं जो पंजाब रूट के लिए चलेंगी, फेस्टिवल से पहले यात्रियों के लिए बड़ी राहतगुरुवार से पंजाब व राजस्थान के लिए सभी रोडवेज बसें चलेंगी। बुधवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार पंजाब रोडवेज की दो बसें जींद डिपो पहुंचीं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली। जींद डिपो काे रोड टैक्स भरने के बाद राजस्थान व पंजाब रूट के लिए बसें चलाने की अनुमति मिली है। बुधवार को रोडवेज ने पुराने टाइम के हिसाब से रोटेशन तैयार की है। इसमें सालासर को छोड़ सभी रूट पर बसें चलेंगी और सालासर रूट को 3 नवंबर को मंदिर खुलने के साथ ही बहाल कर दी जाएगी।

फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए बड़ी राहत है कि राजस्थान व पंजाब के लिए बसें शुरू हो चुकी हैं। फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा लुधियाना व जयपुर के लिए अपडाउन रहता है और इन रूट पर बसों के बहाल होने से काफी फायदा होगा। लेकिन बुधवार को दोपहर तक भी दिल्ली रूट के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है और अब उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक दिल्ली रूट भी बहाल हो सकेंगे। यात्रियों को पहले दूसरे स्टेट में जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। इससे काफी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब यह परेशानी दूर होगी।

आज से चलाई जाएंगी बसें : टीएम

पंजाब के लिए बुधवार को मंजूरी मिल चुकी है और राजस्थान रूट भी पहले ही बहाल हो चुका है और अब दोनों इंटर स्टेट रूट का पुराना टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है और गुरुवार से बसें चलेंगी। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इन रूट पर बसें बढ़ाई जाएगी।-योगेंद्र आसरी, ट्रैफिक मैनेजर जींद डिपो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES