शादी से पहले आर्थिक संकट में उदित नारायण के बेटे:आदित्य नारायण बोले-
October 15, 2020
विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस का आरोप चीन ने हुमला जिले के कई हिस्सों पर कब्जा किया
October 15, 2020

एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल ने किया खुलासा, बोले- “वो हर छोटी बात का बतंगड़ बना देती थी “

बिग बॉस 14:पारस छाबड़ा के बाद अब पवित्र पुनिया के 6 साल छोटे एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल ने किया खुलासा, बोले- “वो हर छोटी बात का बतंगड़ बना देती थी ” ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट पवित्र पुनिया के रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ बातें सामने आई हैं। कुछ दिनों पहले उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने उनपर आरोप लगाया था कि वे एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थी। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि पवित्र ने अपनी शादी के बारे में उनसे छुपाया था। हालांकि पवित्र के अब एक और ब्वॉयफ्रेंड अब सामने आए हैं जो अभिनेत्री से तकरीबन 6 साल छोटे हैं। इनकी मानें तो पारस पवित्र की छवि खराब करना चाहते हैं।

मैं नहीं चाहता था कि ऐसे हमारे रिश्ते की बात नेशनल टेलीविजन पर आए:

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पवित्र के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल ने बताया, “मुझे तो शो के जरिये पता चला कि हमारा ब्रेकअप क्यों हुआ (हंसते हुए)। सच कहूं तो मुझे पता ही नहीं था कि पवित्र ने मुझे मेरे करियर की वजह से छोड़ा। हमारे ब्रेकअप को अब तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं। इन डेढ़ सालों में हमने कभी एक दूसरे से बातचीत नहीं की। यकीन मानिए मैं कभी नहीं चाहता था कि इस तरह हमारे रिश्ते की बात नेशनल टेलीविजन पर आए, लेकिन ठीक है जो हुआ सो हुआ। मैं हमेशा सही के साथ खड़ा रहने पर विश्वास रखता हूं और आगे भी वैसा ही होगा। अब पवित्र आगे शो में मेरे बारे में क्या बोलती हैं वो देखना होगा।”

पवित्र हर छोटी बात का बतंगड़ बना देती थी:

पवित्र से अपने रिलेशनशिप के बारे में प्रतीक आगे बताते हैं, “हम दोनों की उम्र में तकरीबन 6 साल का फर्क है। वो मुझसे बड़ी हैं हालांकि मुझे उम्र मायने नहीं रखती है। मैं प्यार में भरोसा रखता हूं। वो काफी समझदार हैं और इसीलिए वो मुझे पसंद थी। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं करूंगा कि कहीं-न-कहीं मैं जानता था कि हमारा रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ेगा। वो हर छोटी बात का बतंगड़ बना देती थीं। कई बार समझ नहीं आता था कि आखिरकार उसे हुआ क्या है? सच कहूं तो हमारे बीच बहुत लड़ाइयां हुआ करती थीं। हम दोनों के बीच उम्र का फासला जरूर था लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। हम तकरीबन 4-5 महीने के लिए ही एक साथ थे फिर अलग हो गए।”

शादी तो नहीं, लेकिन मैं उनकी सगाई टूटने की बात से वाकिफ था:

कुछ दिनों पहले पवित्र के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने उनपर एक साथ दो लोगों को डेट करने का और अपनी शादी छुपाने का आरोप लगाया था। इस बारे में पूछने पर प्रतीक बताते हैं, “देखिए मैं पारस को बिलकुल पसंद नहीं करता और इसीलिए उनकी किसी भी बात पर यकीन करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है। हां लेकिन इस तरह एक दूसरे पर कीचड़ उछालना गलत है। पवित्र और पारस दोनों को अपने रिश्ते की इज्जत करनी चाहिए और रही बात पवित्र की शादी की तो मेरे हिसाब से उन्होंने शादी नहीं की थी। हां, मैं उनकी इंगेजमेंट टूटने की बात से जरूर वाकिफ था। मुझे बताया गया था कि उनकी सगाई हुई थी और कुछ वजह से उन्होंने इसे तोड़ दिया था। पारस और पवित्र दोनों एक दूसरे की इमेज गिराने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा इस पर ज्यादा कमेंट सही नहीं होगा।”

मौका मिलने पर जरूर शो में पार्टिसिपेट करने के लिए हामी भर दूंगा:

तो क्या मौका मिलने पर प्रतीक ‘बिग बॉस 14’ में शामिल होंगे? वे कहते हैं, “मुझे पूरी तरह से नाप तोलना पड़ेगा की मेरे घर के अंदर जाने से किसी को कुछ फर्क पड़ेगा। यदि सब सही लगा तो मौका मिलने पर जरूर शो में पार्टिसिपेट करने के लिए हामी भर दूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES