टीचर ट्रांसफर विवाद:दो गुटों में बंटा मलिकपुर गांव, सरकारी स्कूल पर दूसरे दिन भी तालाबंदी, दूसरा पक्ष बोला- टीचर वापस आया तो विरोध में स्कूल पर लगाएंगे ताला टीचर सतबीर गोयत दोबारा मलिकपुर में नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया
ट्रांसफर करवाने वाले गुट ने कहा टीचर को स्कूल में नहीं घुसने देंगेसरकारी स्कूल मलिकपुर के टीचर सतबीर गोयत के ट्रांसफर को लेकर 1500 वोटों के गांव में राजनीति गरमा गई है। सतबीर को दोबारा मलिकपुर में नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को भी स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों का एक गुट टीचर को वापस बुलाने की मांग पर अड़ा है। वहीं ट्रांसफर करवाने वाले गुट ने कहा कि टीचर को दोबारा इसी स्कूल में नियुक्ति दी तो वे उसे स्कूल में नहीं घुसने देंगे।
गेट पर ताला लगाएंगे। शिक्षकों की यूनियन के नेता सतबीर गोयत व विधायक के करीबियों की लड़ाई ने गांव को दो गुटों में बांट दिया है। उधर, सतबीर गोयत ने बुधवार को गांव भागल स्कूल में कार्यभार संभाल लिया। इस मुद्दे पर गुरुवार को गांव में पंचायत होगी।
पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा कि शिक्षक को गांव में वापस बुलाया जाए या नहीं। इधर, बीईओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि ताला लगाने की सूचना पर वे गांव पहुंच गए थे। ग्रामीणों को आश्वासन देकर ताला खुलवा दिया है। शिक्षक को लेकर निर्णय पंचायत को ही लेना है।