15% सस्ती बिजली:1 नवंबर से रात को उद्योग चलाने पर 15% सस्ती मिलेगी बिजली,
October 13, 2020
ठगी:फर्जी आर्मी अफसर बन ओएलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा दे 2 लोगों से 4800 रु.ठगे
October 13, 2020

स्कूल अभी खुलने काे तैयार नहीं:ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 15 से नहीं खुलेंगे

स्कूल अभी खुलने काे तैयार नहीं:ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 15 से नहीं खुलेंगे, पेरेंट्स की अनुमति व नोटिफिकेशन के इंतजार में प्रबंधन भास्कर ने 50 स्कूलों से बात की – 30 ने साफ मना किया, 5 का मन है लेकिन नोटिफिकेशन का इंतजार, बाकी वेट एंड वॉच
स्कूल संचालक बोले- ज्यादातार पेरेंट्स राजी नहीं
एसोसिएशन की मांग- बच्चों की जिम्मेदारी सरकार लेअनलॉक-5 के तहत 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने भले ही गाइड लाइन जारी की है। लेकिन अम्बाला में ज्यादातर स्कूल संचालक अभी स्कूल खोलने के मूड में नहीं दिख रहे। हर घर में बातचीत का यही टॉपिक है कि स्कूल खुलेंगी या नहीं। भास्कर ने सोमवार को अम्बाला के करीब 50 प्रमुख स्कूलों में संपर्क कर पूछा क्या वे स्कूल खोलने को तैयार हैं। ज्यादातर स्कूल अभी इंतजार करने की बात कह रहे हैं। बहुत से स्कूल संचालकों ने कहा कि पेरेंट्स ही अभी बच्चों को भेजने पर सहमति नहीं जता रहे। असल में केंद्र ने भी गाइड लाइन में कहा है कि छात्र माता-पिता की लिखित सहमति से ही स्कूल आ सकते हैं। छात्र चाहें तो स्कूल के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं करते रह सकते हैं। यदि स्कूल खोलने हैं तो सुरक्षा के सभी मानक अपनाने होंगे।

स्कूल संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार काेई गाइडलाइन जारी नहीं करती या स्कूल खाेलने पर काेई क्लियर निर्देश नहीं देती, तब तक स्कूल नहीं खाेले जाएंगे। पेरेंट्स भी स्कूलाें में अपने बच्चे भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। कई स्कूल पेरेंट्स से एक बार ताे बच्चे भेजने के लिए पूछ चुके हैं, अब दाेबारा से अनुमति लेने के लिए फार्म दिए जा रहे हैं। हालांकि 70 प्रतिशत से ज्यादा पेरेंट्स अभी भी बच्चाें काे स्कूल नहीं भेजना चाहते। कुछ संचालक 15 अक्टूबर से स्कूल खाेलने के लिए तैयार हैं, मगर उन स्कूलाें काे भी सरकार की नोटिफिकेशन का इंतजार है।

डाउट क्लियर करने के लिए बुला सकते हैं बच्चे: डीईओ

प्राइवेट और सरकारी स्कूलाें में सिर्फ डाउट क्लियर करने के लिए ही सीनियर कक्षाओं के बच्चाें काे बुलाया जा सकता है। स्कूलाें में बच्चाें की कक्षाएं लगाने के लिए सरकार की तरफ से अभी काेई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही कक्षाएं लगाई जा सकती हैं।
सुरेश कुमार, डीईओ, अम्बाला।

सरकार प्राइवेट स्कूलों को भी सेनिटाइज कराए : शर्मा

सभी स्कूल प्रबंधक स्कूल खोलने को तैयार हैं। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। अगर सरकार सरकारी स्कूलों को सेनिटाइज करवाती है तो प्राइवेट स्कूलों को भी सेनिटाइज करवाए।
कुलभूषण शर्मा, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन

ये स्कूल अभी खुलने काे तैयार नहीं

क्योंकि… न नोटिफिकेशन आई, न पेरेंट्स राजी

माइंड ट्री स्कूल सीनियर ब्रांच पंजाेखरा और जूनियर ब्रांच सिटी: अभी पेरेंट्स ने बच्चाें काे भेजने से मना कर दिया है। 15 दिन बाद साेचेंगे।
सेंट जाेसेफ स्कूल सिटी: जाे पेरेंट्स अनुमति देंगे, उनके बच्चे नियमाें के मुताबिक स्कूल आ सकते हैं, लेकिन बहुत कम तैयार हैं।
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल सिटी: राज्य सरकार से निर्देश आने बाकी हैं, उसके बाद ही खाेलेंगे।
स्प्रिंगफील्ड स्कूल सिटी: राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही विचार किया जाएगा।
डीसी माॅडल स्कूल कैंट: स्कूल खाेलने की तैयारी पूरी है, जितने पेरेंट्स अनुमति देंगे, उसके हिसाब से देखेंगे।
लाॅर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल कैंट: पेरें‌ट्स से अनुमति मांगी गई है, उसके ऊपर ही डिपेंड करता है। अभी कंफर्म नहीं।
तुलसी पब्लिक स्कूल सिटी: अभी एग्जाम चल रहे हैं। 22 अक्टूबर के बाद खाेलने पर विचार किया जाएगा।
जीएमएन पब्लिक स्कूल कैंट: सरकार की नोटिफिकेशन आने के बाद ही विचार करेंगे।
अम्बाला पब्लिक हाई स्कूल सिटी: पेरेंट्स की अनुमति नहीं आई है। अभी कुछ नहीं कह सकते।
मिक्की माॅडल हाई स्कूल कैंट: अभी पेरेंट्स काे अनुमति फार्म दिए हैं, आने के बाद ही देखेंगे।
बेल टाॅल हाई स्कूल: अभी कंफर्म नहीं है।
सूर्या सीसे स्कूल सिटी: सुनने में आया है कि स्कूल खुलेंगे, सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही खाेलेंगे।
फादर इंटरनेशनल स्कूल पंजाेखरा: अभी बहुत कम पेरेंट्स बच्चाें काे भेजना चाहते हैं। अभी वेट करेंगे।
डीपीएस स्कूल सिटी: अभी सरकार की नोटिफिकेशन का इंतजार है। काेई निर्देश मिलने के बाद ही पेरेंट्स से पूछा जाएगा।
पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल सिटी: 50 प्रतिशत पेरेंट्स ही भेजना चाहते हैं। अभी काेशिश करेंगे, कंफर्म नहीं है।
एसए जैन मॉडल स्कूल : अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं।
बराड़ा के स्कूल : डिवाइन ग्लाेरी पब्लिक स्कूल धनाैरा, ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल अहमदपुर, अकाल एकेडमी, डीएवी स्कूल बराड़ा: अभी कुछ नहीं कह सकते। स्थिति पूरी तरह क्लियर हाेने के बाद ही विचार करेंगे।
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरा, खालसा लबाना गर्ल्स स्कूल, एंजल पब्लिक स्कूल बराड़ा, सैमफाेर्ड पब्लिक स्कूल: अभी काेई स्कूल नहीं खुलेगा।
साहा में भी काेई स्कूल खाेलने के लिए तैयार नहीं है। यहां शिवालिक पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से बात हुई।
नारायणगढ़ में ब्लू बैल्स स्कूल में बच्चे भेजने काे तैयार नहीं पेरेंट्स। शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में सभी प्रबंध किए हैं, मगर 20 प्रतिशत अभिभावक ही तैयार।
ये स्कूल बच्चे बुलाने की प्लानिंग कर रहे

मगर… निर्देश न आने से असमंजस में

पीकेआर जैन वाटिका स्कूल नसीरपुर: आसपास स्कूल खुलने जा रहे हैं। अगले साेमवार से बच्चे पार्ट्स में बुलाने का प्लान है।
डीएवी पब्लिक स्कूल (रिवर साइड) कैंट: 22 अक्टूबर से पेरेंट्स की अनुमति से बच्चाें काे बुलाने पर विचार किया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार ही स्कूल खाेलेंगे।
पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल सिटी: 30 प्रतिशत पेरेंट्स ने अनुमति दी है, 15 अक्टूबर से स्कूल खाेलने काे तैयार हैं।
एसडी विद्या स्कूल कैंट: 15 अक्टूबर से स्कूल खाेला जाएगा। तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल: 9वीं से 12वीं तक बच्चाें काे पेरेंट्स की अनुमति के साथ बुलाने का प्लान है। नोटिफिकेशन का इंतजार भी किया जा रहा है। जैसे भी हाेगा, उस हिसाब से देखेंगे।
एमएम इंटरनेशनल स्कूल सद्दाेपुर: मैनेजमेंट ने हरी झंडी दे दी है। सरकार की नोटिफिकेशन और पेरेंट्स की अनुमति का इंतजार है।
स्कूलाें काे इन बाताें का डर

क्याेंकि… सरकार ने कुछ क्लियर नहीं किया

स्कूल कहते हैं कि सरकार ने माैखिक ताैर पर कहा है कि स्कूल 15 अक्टूबर से खाेल सकते हैं, मगर काेई लिखित में नोटिफिकेशन नहीं अाई।
सीबीएसई और डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन ने भी काेई पत्र जारी नहीं किया।
नाेटिफिकेशन के बिना स्कूल खाेल भी लिए और अचानक स्कूल में किसी बच्चे की तबीयत बिगड़ गई ताे जवाब देना मुश्किल हाे जाएगा।
पेरेंट्स ही अनुमति नहीं दे रहे, ऐसे में स्कूल कैसे खाेल सकते हैं।
कई स्कूलाें में 5 प्रतिशत, कुछ में 30 ताे कहीं 50 प्रतिशत पेरेंट्स ही अनुमति दे रहे।
लगातार काेराेना आने से पेरेंट्स और स्कूल में डर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES