ठगी:फर्जी आर्मी अफसर बन ओएलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा दे 2 लोगों से 4800 रु.ठगे टेलर की शिकायत पर पुलिस ने न केस दर्ज किया न पोस्ट ब्लॉक कराई, एक माह बाद ठग ने मैकेनिक को ठगाओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बने बैठे ठगों ने बाइक बेचने का झांसा देकर टेलर से 28500 रुपए ठग लिए। पीड़ित के शिकायत देने के बावजूद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने न केस दर्ज किया और न ही ओएलएक्स पर फर्जी पोस्ट ब्लॉक कराई।
नतीजा…उसी बाइक को खरीदने के चक्कर में एक मैकेनिक से भी ठग ने 20100 रुपए ठग लिए। दाम कम होने पर दोनों पीड़ितों ने ठग को कॉल की। ठग ने खुद को आर्मी अफसर बता अमृतसर में पोस्टिंग बताई। बाइक को आर्मी ट्रांसपोर्ट से भेजने की बात कह ठग अगल-अगल चार्ज व फीस बता दोनों से रुपए ऐंठता रहा। जब एक पीड़ित से बाइक के इंश्योरेंस कराने के लिए 13 हजार रुपए मांगे तो उसे शक हुआ और उसने रुपए देने से मना कर दिया। तब ठग ने धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो आर्मी की तरफ से एफआईआर कराई जाएगी।
कम दाम में अच्छी बाइक मिलने पर किया कॉल
काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर के तीर्थ प्रकाश पुत्र रणपाल ने बताया कि वह सेक्टर-29 में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। 5 सितंबर को उसने ओएलएक्स एप पर 2018 मॉडल की स्पलेंडर प्लस बाइक देखी। जिसके रेट 25500 रुपए थे। कम दाम में अच्छी बाइक मिलने पर उसने नंबर पर कॉल की। तब उसकी एक युवक से बात हुई, जिसने अपना नाम राजकुमार बताया। कहा कि वह आर्मी में है और उसे सरकारी गाड़ी मिल गई, इसलिए वह बाइक बेच रह है। दोनों में डिलेवरी सहित 28500 रुपए में सौदा हुआ, तब ठग ने बाइक आर्मी ट्रांसपोर्ट से भेजने की बात कही। भराेसा जीतने के लिए उसने आर्मी की वर्दी वाले फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज भेज दिए।
झांसे में आकर पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट के 3100 रुपए भेज दिए। अगल-अगल चार्ज व फीस बता ठग ने 3 दिन में 28500 रुपए ऐंठ लिए। ठग ने कहा कि आर्मी की तरह से बाइक का इंश्योरेंस होगा, इसके 13 हजार रुपए होगा। बाइक का 13 हजार में इंश्योरेंस होने पर तीर्थ प्रकाश को शक हुआ और उसने रुपए नहीं दिए। जिस नंबर पर उसने रुपए पेटीएम किए वह रवि तोमर का है। वह सनौली रोड पर सब्जी मंडी में काम करता है। आरोप है कि 9 सितंबर को उसने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने आईजी को शिकायत दी। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
एक माह तक पुलिस ने कुछ नहीं किया तो उसी ठग ने मैकेनिक को ठगा
गढ़ी सिकंदरपुर के प्रदीप कुमार ने बताया कि वह बाइक मैकेनिक है। उसने ओएलएक्स पर स्पलेंडर प्लस बाइक देखी थी। 5 अक्टूबर को उसने ओएलएक्स पर लिखे नंबर पर कॉल की। तब उसकी एक युवक से बात हुई, जिसने अपना नाम राजकुमार बताया। कहा कि वह आर्मी में है और अभी अमृतसर में पोस्टिंग है। तीर्थ प्रकाश की तरह ही ठग ने प्रदीप कुमार को झांसे में लेकर उससे 20100 रुपए ऐंठ लिए। 11 हजार रुपए और मांगे तो प्रदीप ने देने से मना कर दिया। तब ठग गाली गलौज करने लगा। फिर उसने अपना सीनियर अधिकारी बता एक युवक से बात कराई तो वह भी धमकाता रहा। लेकिन प्रदीप ने रुपए नहीं दिए। थाने जाकर शिकायत दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।