आईपीएल में बेंगलुरु की जीत:आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- एबी डीविलियर्स जीनियस हैं, उन्होंने तीसरी गेंद से ही शॉट्स खेलना शुरू कर दिया था सोमवार रात खेले गए मैच में आरसीबी ने केकेआर को 82 रन से हराया
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए, केकेआर 112 पर सिमट गईआईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच हुआ। यह मैच आरसीबी ने 82 रन से जीता। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। कोलकाता ने 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने जीत का श्रेय एबी डीविलियर्स और गेंदबाजों को दिया। डीविलियर्स 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कोहली ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। दाेनों ने आखिरी 5 ओवर में 83 रन बनाए।
जीनियस हैं डीविलियर्स
कोहली ने डीविलियर्स को जीनियस बताया। आरसीबी के कप्तान ने कहा- टॉस के वक्त मैं समझ गया था कि शरजाह में हमेशा जैसी विकेट रहती है, वैसी ये इस बार नहीं है। मैं जानता था कि विकेट धीमा होता जाएगा। अगर डीविलियर्स को छोड़ दें तो हर किसी को इस पिच पर बैटिंग करने में दिक्कत हुई। हम ये मानकर चल रहे थे कि इस विकेट पर 165 से 170 रन का स्कोर काफी होगा।
कोहली ने आगे कहा- डीविलियर्स की वजह से हम 195 रन बना सके। मैंने कुछ बॉल्स खेलीं। लेकिन, फिर स्ट्राइक एबी को देने के बारे में सोच लिया। उसने तीसरी गेंद से ही शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। ऐसा एबी ही कर सकता है। यह लाजवाब पारी थी।
मॉरिस के आने के बाद बॉलिंग मजबूत हुई
कोहली ने कहा- हमने इस सीजन में बेहतर खेला है। यहां भी हमें अच्छी शुरुआत करनी थी। टीम के जरूरत के मुताबिक, यह देखकर अच्छा लगा कि जरूरत के वक्त गेंदबाजों ने जिम्मेदारी का परिचय दिया। मॉरिस के आने के बाद बॉलिंग यूनिट मजबूत हुई। अगर बॉलिंग मजबूत रही तो टीम टूर्नामेंट में काफी आगे जाएगी।
तीन हफ्ते के कैंप से मिला फायदा
कोहली ने कहा- टीम की तैयारी काफी अच्छी रही है। तीन हफ्ते का कैंप हमारे लिए फायदेमंद रहा। इससे हमें यह पता लग गया कि वास्तव में हमें करना क्या है। सबकुछ मानसिकता पर निर्भर करता है। हमारी टीम में इस वक्त यह पॉजिटिव है।