देर शाम ओवरलोडेड डंपरों के चलने से एक हफ्ते में बढ़ा प्रदूषण नमी के कारण बन रहा
October 12, 2020
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई:रात को बोड़ा खेड़ी टांगरी में पहुंचीं एसडीएम
October 12, 2020

7 दिन बाद भी किसानों को पैसे नहीं मिल रहे : हुड्‌डा समस्या सुन पूर्व सीएम ने किया

5 दिन से धान नहीं उठ रहा, 7 दिन बाद भी किसानों को पैसे नहीं मिल रहे : हुड्‌डा समस्या सुन पूर्व सीएम ने किया सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव को फोनकिसानों का हाल जानने और अनाज मंडियों की स्थिति का पता लगाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को पानीपत अनाज मंडी पहुंचे। किसानों ने समस्याएं बताई तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी उमाशंकर को मंडी से फोन कर किसानों की समस्याएं बताई। इसका असर यह हुआ कि हुड्‌डा के जाते ही एडीसी ने मार्केट सचिव को बुलाकर मंडी का हाल जाना।

पूर्व सीएम ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है, इसलिए किसान बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि 72 घंटे में किसानों को पेमेंट मिल जाएगी, कहां मिल रही है। 4 अक्टूबर को किसानों ने धान बेचे, 11 अक्टूबर तक पैसे नहीं मिले हैं। हुड्‌डा ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम पर भी हमला किया।

सीएम को बड़ोदा चुनाव पर घेरा। कहा कि मनोहरलाल कहते हैं कि वह बड़ोदा के विधायक हैं तो अभी 16 तक नामांकन होना है। पूर्व सीएम ने मनोहरलाल को बड़ोदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। वहीं, डिप्टी सीएम व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला पर कहा कि उन्हें दिखाना है कि कुर्सी चाहिए या किसान। इस मौके पर गिने-चुने किसान ही थे। लेकिन कांग्रेसियों में इसराना से विधायक बलबीर वाल्मीकि, बुल्ले शाह, धर्मपाल गुप्ता, शशि लूथरा, डॉ. कर्ण सिंह कादियान, रमेश बतरा, जगदेव मलिक, महेंद्र सिंह कादियान, तेजबीर जागलान, एडवोकेट शौर्यवीर कादियान, सुरेंद्र कादियान, सुभाष बठला, सचिन कुंडू आदि उपस्थित रहे।

किसानों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : सचिन कुंडू
हरियाणा युवा कांग्रेस अघ्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि कांग्रेस किसान के हितों की बात करती है। इसलिए कांग्रेस के किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी। हम मांग करते हैं कि सरकार फसल की खरीद करे और उचित समर्थन मूल्य दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES