ढींगरा आयोग व हुड्‌डा केस में खर्च की आधी जानकारी दी तो सूचना आयोग पहुंचे
October 12, 2020
देर शाम ओवरलोडेड डंपरों के चलने से एक हफ्ते में बढ़ा प्रदूषण नमी के कारण बन रहा
October 12, 2020

227 गांव हो चुके लाल डोरा से मुक्त, पीएम ने की 221 गांवों को संपत्ति कार्ड देने की शुरुआत

लाल डोरा मुक्त अभियान:227 गांव हो चुके लाल डोरा से मुक्त, पीएम ने की 221 गांवों को संपत्ति कार्ड देने की शुरुआत वीसी के जरिए प्रधानमंत्री से जुड़े 6 राज्यों के मुख्यमंत्रीगांवों को लाल डोरा मुक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 221 गांवों के साथ छह अन्य राज्यों के 763 गांवों के संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्डों के वितरण की डिजिटल रूप से शुरुआत की है। 5 राज्यों में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। वीसी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी जुड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर के मुमताज अली से बातचीत की। राजमिस्त्री मुमताज ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। साथ ही बताया कि हालांकि वह प्रतिमाह 15 हजार रुपए कमाता है। अब उसे उसकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिल गया है। इससे वह अपने काम को विस्तार दे सकता है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 24 अप्रैल को ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के शुभारंभ से पहले ही पिछले साल ‘सुशासन दिवस’ पर गांवों को ‘लाल डोरा’ मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया था। करनाल में सिरसी हरियाणा का पहला गांव था। प्रदेश में 227 गांवों को लालडोरा-मुक्त किया जा चुका है। तीन शहर करनाल, जींद और सोहना को भी लालडोरा मुक्त घोषित किया गया। पूरे प्रदेश को लालडोरा-मुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES