मुंबई में पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू:अक्षय कुमार- सोनू सूद ने शुरू किया शेड्यूल,
October 12, 2020
रिया का पलटवार:जिस डिंपल ने किया था सुशांत और रिया को 13 जून को साथ देखने का दावा,
October 12, 2020

सोनू के लिए भारत रत्न की मांग:फैंस ने मोदी से अपील की, कहा- देश के सच्चे हीरो को अवॉर्ड दिया जाए

सोनू के लिए भारत रत्न की मांग:फैंस ने मोदी से अपील की, कहा- देश के सच्चे हीरो को अवॉर्ड दिया जाए; सोनू सूद ने इस पोस्ट पर विनम्रता से हाथ जोड़ लिए कोविड में लॉकडाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं। सोनू सूद ने महामारी के दौरान हजारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया, खाना, स्वास्थ्य सुविधा, पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराई। इसके बाद से ही सोनू के चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि सोनू सूद को भारत रत्न दिया जाए। इस पोस्ट के जवाब में सोनू सूद ने विनम्रता से हाथ जोड़ लिए।सोशल मीडिया यूजर ने मंदिर में लगाई सोनू की फोटो

सोशल मीडिया यूजर ने एक पोस्ट की। इस पोस्ट में मंदिर भगवान के साथ सोनू सूद की भी फोटो लगी है। इस पर तिलक भी लगाया गया है, यानी यह फैन सोनू की पूजा करता है। उसने अपनी पोस्ट में नरेंद्र मोदी से अपील की कि हम देश के सच्चे हीरो को भारत रत्न देने की मांग करते हैं। मगर, सोनू ने बड़ी ही विनम्रता के साथ इस पोस्ट पर जवाब दिया। उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी पोस्ट की है।

फीस ना दे पाने वाले छात्रों के लिए चिंता जाहिर की थी

दरअसल, महामारी के दौरान सोनू ने समाजसेवा के लिए ऐसे कदम उठाए कि हर कोई उन्हें रियल हीरो बता रहा है। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा मुहैया करवाने की दिशा में सोनू ने पिछले कुछ महीनों में काफी काम किया है। इस महीने की शुरुआत में सोनू सूद ने कई ट्वीट किए थे। इनमें उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की थी कि जो छात्र पैसे नहीं दे पा रहे हैं, स्कूल उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर बैंक मोरेटोरियम पीरियड दे सकते हैं तो स्कूल भी छात्रों के लिए ऐसी व्यवस्था कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES