रिया का पलटवार:जिस डिंपल ने किया था सुशांत और रिया को 13 जून को साथ देखने का दावा,
October 12, 2020
नया दावा- नोट, कांच और स्टील पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है वायरस
October 12, 2020

मुंबई में पावर कट:कंगना रनोट बोलीं- इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क….कंगना कर रही,

मुंबई में पावर कट:कंगना रनोट बोलीं- इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क….कंगना कर रही, अमिताभ बच्चनने लिखा- धैर्य रखें सब ठीक होगा ग्रिड फेल हो जाने के कारण पूरे मुंबई रीजन यानी मुंबई, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और पनवेल समेत कई इलाकों में लाइट गुल हो गई है। इसके बाद कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुंबई में पावरकट। इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क……कंगना कर रही है।”अमिताभ बच्चन ने लिखा- धैर्य रखें

पावर कट पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, “पूरे शहर में बिजली का आउटरेज…किसी तरह यह मैसेज मैनेज कर रहा हूं…धैर्य रखें…सबकुछ ठीक होगा।”अशोक पंडित ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है, “मुंबई ने इतिहास में ऐसा पावर फैलियर कभी नहीं देखा। ग्रिड फैलियर प्रशासन की विफलता का बड़ा लक्षण है, जो सरकार को पीआर ड्राइव्स से मैनेज करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES