झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही:पानीपतझोलाछाप डॉक्टर की लापरवाहीओवरडोज से 6 साल की बच्ची की मौत, मामला पुलिस में पहुंचा तो शिकायत वापस लेने के लिए दी जा रही हैं धमकियां एक फैक्ट्री में काम करता है भारत नगर में रहने वाला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का अतुल सिंह, 9 अक्टूबर की शाम हुई थी बेटी को उल्टियां
अर्जून नगर स्थित नंदलाल के क्लीनिक पर ले गया तो इंजेक्शन देकर घर भेज दिया, बाद में शौच और पेशाब दोनों बंद हो गए, अनिमा दिए जाने के बाद रविवार को बच्ची की मौत हो गई
थाना मॉडल टाउन में दी गई है अतुल सिंह की तरफ से शिकायत, आरोप-डॉक्टर के साथियों की तरफ से दी जा रही हैं दबाव बनाने को धमकियांपानीपत में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दी तो अब डॉक्टर के साथियों की तरफ से शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, धमकियां दी जा रही हैं। इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच सोमवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का अतुल सिंह यहां भारत नगर में रहकर फैक्ट्री में काम करता है। 9 अक्टूबर की शाम को अचानक उसकी 6 साल की इकलौती बेटी खुशी की तबीयत खराब हो गई। उसे उल्टियां हो रही थी, जिसके चलते वह बेटी को लेकर अर्जुन नगर स्थित नंदलाल के क्लीनिक में ले गया। वहां नंदलाल ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया और घर ले भेज दिया। इसके बाद बच्ची का उत्सर्जन सिस्टम गड़बड़ा गया। न शौच आ रही थी और न ही पेशाब उतर रहा था। ऐसे में अतुल बेटी को फिर से डॉक्टर नंदलाल के पास लेकर आया। यहां नंदलाल ने उसे अनिमा दिया, जिसके चलते कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों ने शव को सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है, वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। मॉडल टाउन थाने के एसआई सुभाष ने बताया कि अतुल की शिकायत पर डॉक्टर नंदलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
दूसरी तरफ पीड़ित अतुल का कहना है कि शिकायत वापस लेने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। रविवार रात पांच-छह लोगों ने धमकी दी है। पुलिस को बताया गया है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, सिविल सर्जन डज्ञॅ. संतलाल वर्मा का कहना है कि पुलिस की जांच अपनी जगह है, मृतका का पिता लिखित में शिकायत देगा तो मामले की विभागीय जांच जरूर कराई जाएगी और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बनती कार्रवाई करवाएंगे।