पानीपत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ओवरडोज से 6 साल की बच्ची की मौत,
October 12, 2020
227 गांव हो चुके लाल डोरा से मुक्त, पीएम ने की 221 गांवों को संपत्ति कार्ड देने की शुरुआत
October 12, 2020

ढींगरा आयोग व हुड्‌डा केस में खर्च की आधी जानकारी दी तो सूचना आयोग पहुंचे

गुड़गांव जमीन घोटाला:ढींगरा आयोग व हुड्‌डा केस में खर्च की आधी जानकारी दी तो सूचना आयोग पहुंचे खेमका गुड़गांव जमीन मामले में हुआ था ढींगरा आयोग का गठनसीनियर आईएएस अशोक खेमका ने गुड़गांव जमीन घोटाले की जांच के लिए 5 साल पहले गठित किए रिटायर्ड जस्टिस एसएन ढींगरा आयोग के खर्चे की जानकारी मांगी है। इसके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा की ओर से आयोग गठन की प्रक्रिया को कोर्ट में दी चुनौती पर सरकार द्वारा अपना पक्ष रखने के लिए खड़े किए वर्तमान सॉलिस्टिर जनरल तुषार मेहता को किए भुगतान की जानकारी आरटीआई से मांगी है।

लेकिन मुख्य सचिव कार्यालय की पाॅलिटिकल ब्रांच ने आधी सूचना दी है। जस्टिस ढींगरा को किए भुगतान की सूचना नहीं दी गई। वहीं वर्तमान सॉलिस्टिर जनरल तुषार मेहता के 8 सुनवाई पर आने पर 61.60 लाख का खर्चा बताया, लेकिन 4 सुनवाई की जानकारी छिपा ली गई। खेमका सूचना आयोग पहुंच गए हैं।

अशोक खेमका ने बताया किन सवालों का नहीं मिला जवाब

भूपेंद्र हुड्‌डा के केस में सरकार ने एडवोकेट तुषार मेहता को उस वक्त कितना पैसा दिया गया। इस पर बताया कि 8 सुनवाई पर 61.60 लाख रुपए दिए गए, , लेकिन 4 सुनवाई की जानकारी नहीं दी।
जस्टिस एसएन ढींगरा को कुल कितनी राशि का भुगतान किया गया। इस पर बताया कि कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के समान पैसा दिया गया। लेकिन राशि नहीं बताई।
जस्टिस एसएन ढींगरा की रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कार्रवाई की। इस पर पॉलिटिकल ब्रांच ने जवाब दिया कि उसके पास सरकार की कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES