भाजपा के सिंबल पर बरोदा उपचुनाव लड़ेगा गठबंधन, दिल्ली में भाजपा-जजपा की मीटिंग, आज भाजपा की बैठक कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन से खाली हुई बरोदा विधानसभा क्षेत्र की सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। भाजपा-जजपा गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में तय हो गया है कि चुनाव गठबंधन ही लड़ेगा। उम्मीदवार का सिंबल भाजपा का कमल का निशान होगा।
करीब डेढ़ घंटे तक हरियाणा भवन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट व महामंत्री संजय भाटिया और जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व सीनियर नेता केसी बांगड़ के बीच मंथन चलता रहा। मीटिंग के बाद धनखड़ और निशान सिंह ने कहा कि चुनाव भाजपा के सिंबल पर ही लड़ा जाएगा। भाजपा की शनिवार को सोनीपत में चुनाव समिति की मीटिंग होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार होगा। इधर, कांग्रेस ने भी चुनाव लड़ने वालों के आवेदन ले लिए हैं। बताया गया है कि पार्टी के 25 नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
पहले दिन पिता-पुत्र ने भरा नामांकन
तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर बरोदा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन सोनीपत के गढ़ी ब्राह्मणान गांव के रमेश खत्री नंबरदार और उनके बेटे दीक्षित खत्री ने नामांकन किया है।