बेटे ने ‘बिग बॉस 14’ में बताई दुखभरी कहानी:छह महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर चले गए थे
October 9, 2020
रिहाई के बाद पहला दिन:जेल से बाहर आने के बाद रिया चक्रवर्ती की पहली फोटो,
October 9, 2020

आज सामने आएगा अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर, किआरा आडवाणी ने लिखा-

आज सामने आएगा अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर, किआरा आडवाणी ने लिखा- जब तक चिंगारी नहीं लगेगी तो बम कैसे फूटेगा? अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी स्टारर अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर आज (शुक्रवार) दोपहर 12.30 बजे रिलीज होगा। इस बारे में फिल्म के दोनों स्टार्स ने अपनी-अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी। ये फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बारे बताते हुए किआरा ने लिखा, ‘जब तक चिंगारी नहीं लगेगी तो बम कैसे फूटेगा? मैं और अक्षय कुमार आ रहे हैं #लक्ष्मी बम ट्रेलर के साथ सिर्फ 3 घंटे में, तैयार रहना।’ वहीं अक्षय ने लिखा, ‘मैं और किआरा #लक्ष्मी बम के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। यहीं रहिए सिर्फ 3 घंटे बाकी हैं। ट्रेलर आज 12.30 बजे आएगा।’हंसोगे, डरोगे और घरवालों के साथ धमाका देखोगे

इसी फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए शनिवार को इन दोनों स्टार्स ने लिखा था, ‘हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे। देखिए #लक्ष्मी बम का ट्रेलर जो कि कल आ रहा है।’कुछ ही दिन पहले सामने आया था टीजर

इससे पहले 16 सितंबर को फिल्म का एक टीजर जारी किया गया था। जिसमें अक्षय कुमार साड़ी में दिखाई दिए थे और बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दी थी कि ‘आज से तेरा नाम लक्ष्मण नहीं लक्ष्मी होगा’।

इस बारे में बताते हुए अक्षय ने लिखा था ‘इस दिवाली आपके घरों में ‘लक्ष्मी’ के साथ एक धमाकेदार ‘बम’ भी आएगा। आ रही है #लक्ष्मी बम 9 नवंबर को, सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। पागलपन से भरी एक सवारी के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि #ये दिवाली लक्ष्मी बम वाली।’ टीजर में स्क्रीन पर लिखा आता है, जब समाज से निकाला हुआ व्यक्ति बेहद हिंसक हो जाता है।तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है ये फिल्म

इस फिल्म में अक्षय और किआरा के अलावा तुषार कपूर, शरद केलकर, अश्विनी कल्सेकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं और ये तमिल फिल्म ‘कांचना’ का हिंदी रीमेक है। ‘लक्ष्मी बम’ पहले 22 मई 2020 को रिलीज होना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज टल गई और अब ये 9 नवंबर को रिलीज होगी।पिछले साल नवरात्रि में शेयर किया था फर्स्ट लुक

अक्षय ने पिछले साल नवरात्रि के दौरान 3 अक्टूबर को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था, ‘नवरात्रि आंतरिक देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्तियों का उत्सव मनाने के बारे में है। इस शुभ अवसर पर मैं लक्ष्मी के रूप में अपना लुक आपके साथ साझा कर रहा हूं। एक ऐसी भूमिका जिसे लेकर मुझे उत्साह और घबराहट दोनों है… लेकिन फिर जीवन वहीं शुरू होता है जहां हमारे कंफर्ट जोन का अंत होता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES