भारत और जापान साथ:5 जी टेक्नोलॉजी और सूचना तकनीक पर भारत-जापान के बीच अहम समझौता
October 8, 2020
कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया:केकेआर तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची,
October 8, 2020

राहुल त्रिपाठी की तारीफ:केकेआर के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी के लिए शाहरुख खान बोले-

राहुल त्रिपाठी की तारीफ:केकेआर के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी के लिए शाहरुख खान बोले- नाम तो सुना था, काम उससे भी कमाल है; हर्ष भाेगले ने कहा शानदार पारी केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया, जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी
राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंद पर 81 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थेइंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता। केकेआर की जीत में सबसे अहम रोल ओपनर राहुल त्रिपाठी का रहा। त्रिपाठी ने 51 गेंद पर 81 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया।

केकेआर के जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम और राहुल त्रिपाठी की इनिंग की तारीफ की। खान ने कहा- रन थोड़े कम थे, लेकिन आखिर में गेंदबाजों ने कमाल दिखा दिया। राहुल त्रिपाठी का नाम तो सुना था, काम उससे भी कमाल है। सब स्वस्थ रहें। जल्द मुलाकात होगी।वहीं केकेआर ने राहुल त्रिपाठी की इनिंग के बाद ट्विट किया जिस फिल्म में राहुल हो वह सुपरहिट हाेती है।त्रिपाठी की पारी की तारीफ कमेंटेटर हर्ष भाेगले ने भी की। भोगले ने कहा- शानदार पारी थी। पुरस्कारों की झड़ी लगा दी।
त्रिपाठी के आईपीएल में पांच अर्धशतक

त्रिपाठी ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ बुधवार को अपने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। सभी अर्धशतक उन्होंने बतौर ओपनर लगाए हैं। राहुल ने अब तक आईपीएल में 36 मैच खेले हैं। 28.23 की औसत से 875 रन बनाए। 20 मैचों में ओपनिंग की है और 5 अर्धशतक लगाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सीएसके 157 रन ही बना सकी

केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कोलकाता की ओर से शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर मैच का रुख पलट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES