खेल के बाद राजनीतिक पारी शुरुआत की तैयारी:बबीता फौगाट ने खेल विभाग के उप निदेशक पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगी सक्रिय, मुख्यमंत्री खट्टर से की मुलाकात अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने भाजपा के लिए दूसरी बार छोड़ी सरकारी नौकरीअंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट ने भाजपा के लिए एक साल में दूसरी बार सरकारी नौकरी छोड़ी है। उन्होंने करीब सवा दो माह पहले खेल विभाग में मिली डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। अब वे पार्टी के लिए काम करना चाहती हैं। माना जा रहा है कि संगठन में विस्तार होना है। ऐसे में उन्हें कोई पद भी मिल सकता है। बबीता ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा चुनाव से पहले इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर भाजपा जॉइन की थी।
चरखी दादरी से चुनाव मैदान में भी उतरीं, लेकिन हार गई थीं। इसके बाद लगातार पार्टी से जुड़ी रहीं। अगस्त में ही उन्हें खेल कोटे से खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी दी गई। इससे भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि बबीता बिहार विधानसभा चुनाव के साथ बरोदा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी पार्टी का प्रचार करेंगी। बबीता का कहना है कि इस्तीफा किसी भी नाराजगी में नहीं दिया गया है।