स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- जुलाई 2021 तक 40 से 50 करोड़ वैक्सीन जुटाने का लक्ष्य
October 5, 2020
बिहार में पूर्व राजद नेता की हत्या:राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की हत्या
October 5, 2020

सीमा विवाद को देखते हुए आर्मी और एयरफोर्स ने युद्ध के लिए एकसाथ मिलकर तैयारी शुरू

लद्दाख में चीन को शिकस्त देने की तैयारी:सीमा विवाद को देखते हुए आर्मी और एयरफोर्स ने युद्ध के लिए एकसाथ मिलकर तैयारी शुरू की इंडियन एयरफोर्स ने लेह में सी-17 एस, इल्यूशिन-76 एस और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस जेट तैनात किया
सीडीएस के निर्देश पर शुरू हुई तैयारियां, सैनिकों को राशन व अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई में जुटी एयरफोर्सचीन से सीमा विवाद के चलते युद्ध जैसे हालात बनने लगे हैं। भारतीय सेना और एयरफोर्स ने ऐसी स्थिति में किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आर्मी और एयरफोर्स का ज्वाइंट वॉर प्रिपरेशन भी शुरू हो गया है। लेह हवाई क्षेत्र में एयरफोर्स ने सी-17एस, इल्यूशिन-76एस और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस जेट तैनात किया है।

ये फाइटर जेट लगातार सीमा पर उड़ानें भर रहे हैं। इन विमानों के जरिए बॉर्डर पर तैनात आर्मी के जवानों तक एयरफोर्स जरूरी चीजों की सप्लाई भी कर रही है। एयरफोर्स और आर्मी के ज्वाइंट वॉर प्रिपरेशन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत की तैनाती का असर भी दिख रहा है। सीडीएस आर्मी और एयरफोर्स को एकसाथ मिलकर काम करने की प्लानिंग भी खुद कर रहे हैं।

एलएसी पर सेना के टैंक पहुंचे

लद्दाख क्षेत्र में तैनात एयरफोर्स के एक सीनियर कमांडर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि एयरफोर्स हेडक्वार्टर का ऑर्डर है कि लद्दाख सेक्टर में तैनात आर्मी और अन्य सुरक्षा बलों को जो भी आवश्यकता है वहां तक पहुंचाई जाए।एलएसी के पास सेना के टैंक भी वॉर प्रेपरेशन के लिए पहुंचे हैं। यहां वायु सेना के चिनूक और एमआई-17वी5 एस हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। ये लगातार एलएसी के पास उड़ानें भर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES