नए कृषि कानून:राहुल की ट्रैक्टर रैली कल हरियाणा में करेगी प्रवेश, गृहमंत्री बोले-हुड़दंगियों को नहीं आने देंगे कांग्रेस की ‘खेती बचाओ यात्रा’ व ट्रैक्टर रैली पंजाब से शुरू
देवीगढ़ बॉर्डर से एंट्री, 3 रैली के बाद 7 को करनाल में संपन्न होगी यात्राकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को पंजाब के मोगा से ‘खेती बचाओ यात्रा’ और ट्रैक्टर रैली शुरू की। राहुल ने कहा, ‘सत्ता में आते ही हम तीनों काले कृषि कानून रद्द कर देंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य, सरकारी खरीद व मंडी कृषि क्षेत्र के अहम स्तंभ हैं। मैं ये नहीं कहता कि मौजूदा सिस्टम में कमी नहीं, कमी है, मगर उसे नष्ट करने के बजाय ठीक करना चाहिए। अगर सिस्टम ही खत्म कर दिया तो किसान नहीं बचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी यह व्यवस्था ध्वस्त करना चाहते हैं।
मोदी अंबानी व अडानी के हाथ की कठपुतली हैंं। मोदी ने उद्योगपतियों का टैक्स माफ कर दिया है, लेकिन किसान का कर्ज नहीं।’ राहुल की यात्रा 6 अक्टूबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी। इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रूट चार्ज तैयार किया। इसके अनुसार, ट्रैक्टर रैली देवीगढ़ बॉर्डर से एंट्री करेगी।
उनकी तीन रैलियां होंगी। पहली रैली 6 अक्टूबर को पिहोवा में होगी। यहां से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। रात को यहीं ठहरेंगे। 7 अक्टूबर को सुबह पिपली मंडी में रैली कर नीलोखेड़ी मंडी होकर करनाल पहुंचेंगे। यहां की मंडी में भी रैली होगी। करनाल में ही यात्रा संपन्न होगी। वहीं, गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब से हुड़दंगियों को लेकर आएंगे तो प्रवेश नहीं करने देंगे।
रंधावा की चिट- भाषण जल्दी खत्म करना
राहुल के बुलाने पर डेढ़ साल बाद सिद्धू फिर नजर आए। जब गांव बंधनीकलां में संबोधित करने लगे तो मंत्री रंधावा ने जल्द भाषण खत्म करने को चिट दी, तब सिद्धू मंच से बोले- मुझे आज मत रोको, घोड़े को इशारा बहुत होता है। बाकी तुमने पहला से ही बैठा रखा है। सिद्धू ने कहा, ‘हिमाचल जैसे पंजाब सरकार एमएसपी क्यों नहीं देती।
सिद्धू का जवाब- तुमने पहले से ही बैठा रखा है, मुझे आज ना रोको, घोड़े को इशारा बहुत होता है
जब बंधनीकलां से गांव चक्कर पहुंचे तो यहां मंच पर सिद्धू को जगह न मिली तो वह अपनी कार में जा बैठे। यह देख राहुल ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत को उन्हें लाने भेजा। वे उन्हें वापस लाए।
सीएम खट्टर बोले- राहुल के पास कोई काम नहीं, कांग्रेस का झूठ अब नहीं चलेगा
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है। वे काम की तलाश में घूमते रहते हैं। किसी को कानून-व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। कांग्रेस भ्रांतियां फैला रही है। नागरिकता संशोधन बिल हो, जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाना या राम जन्मभूमि मामला हो, सबमें कांग्रेस ने लोगों को भड़काने का काम किया। किसानों व आढ़तियों को बरगलाया जा रहा है। कांग्रेस का झूठ अब नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने 60 साल तक किसानों का शोषण किया है।
विज ने कहा- पहले भी दो यात्रा रोकी, यह भी रोकेंगे
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अकेले आएं, कोई दिक्कत नहीं है। यदि वे पंजाब से हुड़दंगियों काे लेकर आएंगे तो प्रवेश नहीं करने देंगे। इनका मकसद हरियाणा में अशांति फैलाना है, जो किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब के लोग शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। यहां न कोई राजधानी है और न ही कोई सेंटर। पंजाब की पहले भी ट्रैक्टर व बाइक रैली को रोका गया। अब इस यात्रा को भी रोका जाएगा।