अब गुड़गांव में दरिंदगी दो युवक लिफ्ट देकर 26 साल की महिला को प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस ले गए
October 5, 2020
25 पर्वतारोहियों के एक दल का नेतृत्व करते हुए अनीता कुंडू ने रुदूगैरा की चोटी को किया फतेह
October 5, 2020

कृषि बिलों का विरोध:तीसरी बार फिर अम्बाला-शंभू बाॅर्डर पर पंजाब के किसानाें का हाईवे पर डेरा

कृषि बिलों का विरोध:तीसरी बार फिर अम्बाला-शंभू बाॅर्डर पर पंजाब के किसानाें का हाईवे पर डेरा, यात्रियों ने झेलीं दिक्कत 15 दिन में अम्बाला-अमृतसर नेशनल हाईवे तीन बार जाम, दोपहर को लगाया जाम शाम को 4 बजे खोला
हाईवे बंद से हाेने से वाहनाें की लंबी कतारें लगीं, यात्रियाें काे कई किमी. पैदल चलना पड़ाकृषि बिलाें के खिलाफ हरियाणा-पंजाब में विराेध जारी है। अम्बाला-शंभू पंजाब बाॅर्डर पर पंजाब के किसानाें ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। रविवार को पहले शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकाें व किसानों ने दाेपहर 12 बजे हाईवे पर ट्रैक्टर अड़ाकर राेड जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनाें की लंबी कतारें लग गईं।

अम्बाला से पंजाब और पंजाब से अम्बाला में कई लाेगाें काे बसाें, ऑटाे से उतरकर पैदल आना पड़ा ताे वाहन चालकाें काे घनाैर राेड, देवीनगर, चंडीगढ़ से बनूड राेड से हाेते हुए आवाजाही करनी पड़ी। 15 दिन में ही तीन बार अम्बाला-अमृतसर और एक बार अम्बाला-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगने से यात्रियाें काे भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शाम 4 बजे जाम खुला। इसके बाद ट्रैफिक सुचारु हाे सका।

यात्रियाें काे काफी परेशानी रही

बाॅर्डर को जाम करने की पहले से सूचना नहीं थी, अचानक जाम लगने से वाहनाें काे डायवर्ट भी नहीं किया जा सका। किसानाें ने हाईवे पर लेटकर जाम लगा दिया। बस, ऑटाे में आए यात्रियाें काे पैदल आकर बाॅर्डर पार करना पड़ा। कई किलाेमीटर तक लाेगाें काे सामान व छाेटे बच्चाें काे लेकर चलने में रही।

पंजाब में किसान आंदोलन, 6 ट्रेनें रद्द, 14 ट्रेनें अम्बाला में टर्मिनेट की

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने साेमवार काे 6 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अप-डाउन की 14 ट्रेनाें काे अम्बाला में टर्मिनेट किया गया है, जिन्हें मंगलवार को अम्बाला से चलाया जाएगा। सोमवार को किसानों के रुख को देखते हुए आगामी आदेश दिए जाएंगे। अपडाउन की- अमृतसर कोविड-19 जन शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार, हरिद्वार न्यू दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, कालका-अम्बाला पश्चिम एक्सप्रेस, अम्बाला-कालका एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। गोल्डन टेंपल को आज को अम्बाला में रोका जाएगा। अमृतसर नहीं जाएगी। अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल को अम्बाला-अमृतसर के बीच रद्द कर दिया है। इसी तरह कई अन्य ट्रेनों को अम्बाला में रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES