राहत:मिलर्स की सरकार से सहमति के बाद धान लिफ्टिंग शुरू, हाईवे पर बैठे किसानाें ने धरना खत्म किया, ट्रैक्टर-ट्राॅली के इस्तेमाल की भी मिली मंजूरी धान खरीद की घाेषणा के 7 दिन बाद सरकार और मिलर्स की कई मांगाें पर सहमति बनी। सहमति बनते ही मंडी से लिफ्टिंग का कार्य शुरू हाे गया। लिफ्टिंग की लिए अबकी बार ट्रांसपाेर्टर मिलर्स के ट्रक भी किराए पर ले सकेगा। ट्रकाें की पेमेंट मिलने के बाद ही मिलर्स ट्रांसपाेर्टर काे एनओसी देंगे। इसके बाद ट्रांसपाेर्टर सरकार से पेमेंट ले सकेगा। हालांकि यह ट्रांसपाेर्टर पर ही तय करेगा कि वह मिलर्स के ट्रक लिफ्टिंग के लिए इस्तेमाल करता है या नहीं।
वहीं, दूसरी तरफ अगर किसी स्थिति में ट्रकाें की संख्या कम पड़ जाती है ताे ट्रांसपाेर्टर ट्रैक्टर-ट्राॅली से भी लिफ्टिंग कर सकेगा। लगातार तीसरे दिन शनिवार काे नई अनाज मंडी में खरीद कार्य जारी था। मंडी में लिफ्टिंग के लिए कई ट्रक खड़े थे, लेकिन कार्य धीमा चलने से मंडी में जाम की स्थिति बनी हुई है। मंडी आढ़ती व मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन भारत भूषण अग्रवाल ने बताया कि मंडी में लिफ्टिंग धीमी हाेने से जाम लगा रहता है। किसान मंडी में अपनी फसल नहीं ले आ सकता। उठान कार्य में तेजी करनी चाहिए।