बदलाव:विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा हरियाणा के 163एक्ट से पंजाब का नाम हटाने का प्रस्ताव, स्पीकर नए सीएस वर्धन के साथ करेंगे मीटिंग हरियाणा विधानसभा के आगामी सत्र के बाद प्रदेश के एक्ट में संभवत: पंजाब शब्द हट जाएगा। जल्द ही एलआर बिमलेश तंवर की अध्यक्षता में पांच सीनियर अफसरों की कमेटी का गठन किया जाएगा। पूर्व मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के साथ विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे लेकर मीटिंग कर जल्द कमेटी गठन के लिए कहा था। परंतु वे 30 सितंबर को रिटायर हो गईं। इसलिए अब नए मुख्य सचिव विजय वर्धन के साथ अगले सप्ताह दोबारा से स्पीकर मीटिंग करेंगे।
हालांकि उन्हें पिछली मीटिंग के मिनिट्स भेज दिए गए हैं, जिसमें कमेटी गठन का जिक्र है। कमेटी गठित होने के बाद एक माह में रिपोर्ट स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को दी जाएगी। ऐसे में पंजाब शब्द हरियाणा के एक्ट से हटाने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने की तैयारी है। हरियाणा के 163 एक्ट में पंजाब का नाम आता है। एलआर की ओर से विधानसभा सचिवालय को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि 237 एक्ट में पंजाब शब्द आ रहा है। जबकि बाद में देखा गया तो सामने आया कि 17 एक्ट से पहले ही नाम हट चुका है। जबकि 74 एक्ट खत्म हो चुके हैं। ऐसे में अब 163 एक्ट ऐसे हैं, जिनमें पंजाब का नाम आता है।
जल्द दोबारा करेंगे मीटिंग
सीएस बदल गए हैं। इसलिए अब उनके साथ जल्द दोबारा मीटिंग करेंगे। ताकि नया प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया जा सके। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद अगले सत्र में प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।