450 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट:कंटेनर डिपो और रेल कोच फैक्ट्री का ट्रैक तैयार जल्द होगी ढुलाई
October 3, 2020
हाथरस से भास्कर एक्सक्लूसिव:वायरल ऑडियो में जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बताया,
October 3, 2020

ये कैसा स्वच्छता अभियान:डीएसपी रोड व माजरा रोड के 13 सीवरों से गंदगी निकाल सड़क पर ही रख दी

ये कैसा स्वच्छता अभियान:डीएसपी रोड व माजरा रोड के 13 सीवरों से गंदगी निकाल सड़क पर ही रख दी, 12 घंटे के बाद भी नहीं उठाई, नप व पब्लिक हेल्थ एक – दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नप प्रशासन की ओर से जनस्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों की मदद से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का पहले दिन ही मजाक बन गया। केवल फोटो खिंचवाने तक ही यह अभियान सीमित रहा। अभियान के नाम पर स्वच्छता की बजाए गंदगी फैला दी, जिससे राहगीरों को पूरा दिन बदबू व गंदगी के बीच निकलना पड़ा। इस अभियान की शुरूआत के नाम पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से डीएसपी रोड व माजरा रोड के 13 सीवरों की सफाई कर वहां से निकली गंदगी को सड़क पर ही डाल दिया गया। जिसे 12 घंटे बाद भी नहीं उठाया गया।

जनता का सवाल गंदगी यहीं फेंकनी थी तो निकाली क्यों

माजरा रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार सुरेश ने कहा कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आस-पास सीवरों की सफाई की गई, लेकिन कर्मचारी गंदगी को वहीं पर फैंक कर चले गए। उसके बाद बदबू फैल गई। दुकानों पर बैठना मुश्किल हो रहा है।

लाचारी दुकानदारों को पूरा दिन बदबू में बैठना पड़ा

माजरा रोड स्थित कपड़ा दुकानदार कृष्ण कुमार ने कहा कि कर्मचारी सीवर से गंदगी निकाल पर वहीं छोड़ गए। पूरा दिन बदबू में ही उन्हें दुकान पर बैठना पड़ा। वहीं आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। इससे अच्छा तो सीवर साफ ही ना करते।

शहर में यहां किए सीवर साफ

जनस्वास्थ्य विभाग ने डीएसपी रोड व माजरा रोड के 13 सीवरों की सफाई की। शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे के आस-पास विभाग के कर्मचारियों ने डीएसपी रोड पर पशु अस्पताल वाली गली के पास से लेकर वाल्मीकि चौक से माजरा रोड के रास्ते पर सफाई की, लेकिन कर्मचारियों ने सीवरों की इस गंदगी को निकल कर उसके पास ही सड़क के बीचों बीच ही रख दिया।

काफिला गंदगी के पास से बिना देखे निकला

पखवाड़े की शुरूआत लघु सचिवालय के बाहर शहीद स्मारक पर की गई। वहां पर विधायक दुड़ाराम व अधिकारियों ने अपने हाथों में झाडू पकड़े। फोटो खिंचवाए और उसके बाद गाड़ियों में बैठकर माजरा रोड पर स्वच्छता अभियान का जायजा लेने पहुंचे। यह काफिला इस सड़क पर पड़ी सीवरेज गंदगी से होकर निकला,। विधायक व अधिकारी खानापूर्ति कर सड़क के बीचों-बीच सीवरों के बाहर पड़ी गंदगी को अनदेखा कर आगे निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES