151वीं जयंती:सितारों को बहुत याद आए राष्ट्रपिता, संजय दत्त ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बापू,
October 3, 2020
फौज पर सियासत:इमरान बोले-आर्मी चीफ ने मुझे बताए बिना करगिल जंग की होती तो उन्हें बर्खास्त कर देता
October 3, 2020

द कपिल शर्मा शो:शो को वाहियात बताने को लेकर मुकेश खन्ना पर भड़के गजेंद्र चौहान

द कपिल शर्मा शो:शो को वाहियात बताने को लेकर मुकेश खन्ना पर भड़के गजेंद्र चौहान, पूछा- महाभारत में भी अर्जुन लड़की के कपडे पहनकर नाचे थे उस वक्त उन्होंने शो क्यों नहीं छोड़ा? हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘महाभारत’ के कई कलाकार मेहमान बनकर पहुंचे थे। लेकिन ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना यहां नहीं आए। उन्होंने शो को वाहियात और फूहड़ बताते हुए कहा कि ये अश्लील है जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकतें करते हैं। खन्ना की इतनी तीखी प्रतिक्रिया पर सीरियल में युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने नाराजगी जताई है।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में गजेंद्र चौहान ऩे कहा, ‘उन्होंने इतने बड़े शो को घटिया और वाहियात कहा है जो कि बहुत गलत है। उनका कहना है कि उन्हें बुलाया गया था लेकिन वे नहीं गए। हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। जितना मुझे पता है उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। सोनी चैनल ने तय किया था कि महाभारत के जो टॉप 5 आर्टिस्ट हैं, जिनकी देश में अच्छी फैन फॉलोविंग हैं उन्हें ही बुलाया जाएगा।’

‘अपनी पोस्ट में मुकेश ने लिखा कि गूफी (पैंटल) ने उनसे शो में आने के लिए कहा था लेकिन गूफी इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर तो नहीं हैं ना? उन्होंने अगर बोला भी होगा तो बतौर दोस्त की तरह बोला होगा।’

मुकेशजी के इस बर्ताव की मैं कड़ी निंदा करता हूं: गजेंद्र चौहान

चौहान ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मुकेशजी को अब अंगूर खट्टे लग रहे हैं क्योंकि उन्हें अंगूर खाने को नहीं मिले। ये शो नंबर 1 रह चुका है, करोडों लोग इसे देखते हैं और उसे ये वाहियात कहते हैं। उन्होंने ये तक कहा कि शो में आदमियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर नचाया जाता है। वे भूल गए कि महाभारत में भी अर्जुन ने लड़की के कपड़े पहनकर एक सीन में नाचा था तो क्या उन्हें भी शो छोड़ देना चाहिए था? उस वक्त मुकेशजी ने महाभारत क्यों नहीं छोड़ा? मुकेशजी के इस बर्ताव की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’

सबको शो पसंद हैं लेकिन उन्हें पसंद नहीं तो क्या कर सकते हैं: गूफी पैंटल

दूसरी तरफ गूफी पैंटल ने भी मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया को गलत ठहराया। भास्कर से बातचीत के दौरान गूफी ने कहा, ‘देखिए जिस तरह से मुकेशजी ने शो के बारे में कहा वो गलत तो है ही। हां, शो में जाने के लिए मैंने उनसे जरूर कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। पूरी दुनिया को ये शो पसंद हैं लेकिन उन्हें पसंद नहीं तो अब क्या कर सकते हैं। (हँसते हुए) चैनल ने हमें बुलाया था, मेरे जरिये वे उनको भी बुलाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लेकिन ऐसा रिएक्ट करना गलत हैं।’

बता दें, शो में नीतिश भारद्वाज (श्रीकृष्ण), गजेंद्र चौहान (युधिष्ठिर), फिरोज खान (अर्जुन), पुनीत इस्सर (दुर्योधन) और गूफी पेंटल (शकुनि मामा) बतौर मेहमान बनकर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES