कोरोना दुनिया में:ट्रम्प को इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, अमेरिका में डेमोक्रेट्स के प्रेसिडेंट कैंडिडेट बाइडेन कोरोना निगेटिव; दुनिया में 3.46 करोड़ केस दुनिया में 10.29 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.57 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ
अमेरिका में 75.07 लाख लोग संक्रमित, 2.12 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैंअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोरोना के इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वे कुछ दिन वहीं रहकर काम करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी। प्रेस सेक्रेटरी कायले मैकनी ने कहा कि राष्ट्रपति अपने फिजिशियन और मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह पर अगले कुछ दिन वाल्टर रीड के प्रेसिडेंशियल ऑफिस से काम करेंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
स्कॉटिश नेशनल पार्टी की सांसद मार्गरेट फेर्रियर को कोरोना से जुड़े नियमों को तोड़ने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वह बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लंदन से इडनबर्ग तक सफर भी किया था। बाद में फेर्रियर ने अपनी गलती मानी और लोगों से इसे न दोहराने की अपील की।
हालांकि, अब उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। फेर्रियर को कोविड नियम तोड़ने के लिए पुलिस जांच का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें 4000 पाउंड (करीब 4 लाख रु.) का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। ब्रिटेन में अब तक 4 लाख 67 हजार 146 लोग संक्रमित मिले हैं और 42 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन बोले- मैं खुश हूं कि जिल और मेरी रिपोर्ट निगेटिव है
इस बीच, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट्रस के प्रेसिडेंट कैंडिडेट जो बाइडेन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई। बाइडेन ने ट्वीट किया- मैं खुश हूं कि जिल (बाइडेन की पत्नी) और मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। आप सभी लोगों को मेरी फिक्र करने के लिए धन्यवाद। उम्मीद करता हूं कि यह इस बात की चेतावनी होगी कि हमेशा मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने हाथ धोएं।
अमेरिका में अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया के संक्रमित होने के बाद देश के नेताओं के संक्रमित होने की आशंका जाहिर की जा रही थी।
दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.46 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 57 लाख 62 हजार 241 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.29 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।नेजल टेस्ट के बाद अमेरिकी महिला की मस्तिष्क की लाइनिंग पंक्चर
डॉक्टरों ने एक मेडिकल जर्नल में बताया कि कोरोना नेजल स्वॉब टेस्ट कराने के बाद एक अमेरिकी महिला की मस्तिष्क की लाइनिंग पंक्चर हो गई। इसकी वजह से महिला के नाक से ब्रेन फ्लूइड लीक होने लगा। डॉक्टर ने बताया कि महिला के इलाज में देरी होती तो उसके दिमाग में बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता था। जानकारी के मुताबिक, महिला को एक अनडायग्रोज्ड डिफ्केट था। इसकी वजह से मस्तिष्क की लाइनिंग नाक तक बढ़ आती है।
दुनिया के 99% संक्रमितों में हल्के लक्षण
अभी दुनिया में 77 लाख 81 हजार 874 एक्टिव केस हैं। मतलब इन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इनमें 99% यानी 77 लाख 81 हजार 874 मरीजों में संक्रमण का हल्का लक्षण पाया गया है, जबकि 1% यानी 66,054 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें भी सबसे ज्यादा 14,190 गंभीर मरीज अमेरिका और 8,944 भारत में हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प और पत्नी मेलानिया संक्रमित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। गुरुवार को ट्रम्प की सीनियर एडवाइजर होप हिक्स संक्रमित पाई गईं थीं। पिछले दिनों उन्होंने राष्ट्रपति के साथ कई यात्राएं की थीं।
इसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था। शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी और सेकंड लेडी कैरेन पेंस की रिपोर्ट निगेटिव आई।
फ्रांस: पेरिस में रेस्टोरेंट्स बंद होंगे