ये रिश्ता क्या कहलाता है:एक साल पहले एक्टर संजय गांधी की पत्नी का कार्डियक अरेस्ट से हुआ था निधन, याद करते हुए एक्टर बोले- ‘उसने मेरी बाहों में दम तोड़ा, वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था’ टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर संजय गांधी की पत्नी सुजाता को गुजरे हुए एक साल बीत चुका है। एक्टर अपनी पत्नी से बेहद करीब थे लेकिन अक्टूबर 2019 में उन्हें खोने बाद वो पूरी तरह अकेले हो चुके हैं। उनके लिए इस हादसे को भूल पाना नामुमकिन हैं मगर इसी बीच उन्होंने बताया कि कैसे बेटी, दोस्तों और काम ने उन्हें इससे आगे बढ़ने में मदद की।
हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बातचीत के दौरान संजय ने पत्नी के गुजरने का दिन याद करते हुए बताया ‘वो कार्डियक अरेस्ट था। उन्होंने अपनी आखिरी सांस मेरी बाहों मे ली। हम उन्हें हड़बड़ी में अस्पताल लेकर गए थे, डॉक्टर ने उनकी जांच की और कहा कि पल्स अब भी चल रही हैं। तुरंत इलाज शुरू हुआ जिसके डेढ़ घंटे बात उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता, वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था। मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड, अपने सहारे और अपनी सोल मेट को खो दिया।मुझे अंदर से खालीपन महसूस होता हैः संजय
संजय और उनकी पत्नी शादी से पहले भी दोस्त थे। दोनों की शादी को 23 साल हो चुके थे जिससे उन्हें 20 साल की एक बेटी भी है। वाइफ को खोने के बाद संजय काफी अकेले पड़ गए थे। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘हम इंसान हैं और हम अकेले रहने के लिए नहीं बने। मुझे अंदर से खालीपन महसूस होता है। मेरे ड्राइंग रूम में मेरी पत्नी की तस्वीर है। मैंने अपना पलंग वहीं रख लिया है जिससे सुबह उठकर मैं सबसे पहले उसे देखूं। वो मेरी पत्नी बनने से पहले मेरी दोस्त थी, शादी के 23 साल बाद अकेले रहना बहुत मुश्किल है। मुझे कभी- कभी समझ नहीं आता क्या करूं’।
अपने काम का शुक्रगुजार हूं
पत्नी को खोने के बाद संजय को काम में व्यस्त रहने से काफी मदद मिली। जब उनकी पत्नी गुजरीं तो वो फिल्म ‘हैवानः द मोंस्टर’ पर काम कर रहे थे। इस बारे में संजय ने बताया, ‘मैं अपनी पत्नी के बाद लगातार काम नहीं कर पाता था क्योंकि में इमोशनली टूट चुका था। इस बुरे दौर के बाद मैंने प्रोडक्शन से ज्यादा काम मांगा और मुझे नागिन 4 मिला। इस बीच बेटी खुशी और इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों ने मेरा खूब हौंसला बढ़ाया’।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ और ‘नागिन 4’ में नजर आ चुके एक्टर इससे पहले ‘नो स्मोकिंग’, ‘रेस 2’, ‘उड़ान’ और ‘लव आज कल’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।