अमेरिका की जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल वेंचर में 3675 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
September 30, 2020
राजकोट में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, केंद्र धरती से 14.5 किलोमीटर नीचे राजकोट
September 30, 2020

अंगदान करने का संकल्प, पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाकर फोटो शेयर किया

अमिताभ बच्चन ने लिया अंगदान करने का संकल्प, पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाकर फोटो शेयर किया महानायक अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में एक नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात एक ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने अपना एक फोटो भी शेयर किया जिसमें वे कोट के ऊपर हरे रंग का रिबन लगाए नजर आ रहे हैं। जो कि अंगदान करने के प्रतीक के तौर पर लगाया जाता है।

बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं… मैंने इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का ये रिबन पहना है।’ उनके इस ट्वीट को देखकर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए उनकी तारीफ की।अमिताभ कर रहे 15 घंटे काम

बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे पेंगोलिन मास्क पहनकर काम पर जा रहे हैं और रोजाना 15 घंटे काम कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES