जम्मू-कश्मीर में आतंक का साया:शोपियां के निलडोरा इलाके में आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी को गोली मारी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौतपुलिस ने बताया कि मृतक सब्जार अहमद नायकू शोपियां के निलडोरा इलाके का रहने वाला था, वह ग्रामीण विकास विभाग का कर्मचारी था
आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, नायकू की हत्या क्यों की गई अब तक इस बात का पता नहीं चल सका हैकश्मीर में आतंकियों ने सोमवार शाम एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शोपियां के निलडोरा इलाके का रहने वाला था। उसकी पहचान अब्दुल राशिद के बेटे सब्जार अहमद नायकू के तौर पर की गई है।
वह ग्रामीण विकास विभाग में काम करता था। उसकी हत्या क्यों की गई अब तक इसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अफसर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
तीन दिन पहले धमाके में घायल युवक की मौत
इस बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीहम इलाके में हुए धमाके के दौरान घायल एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। तीन दिन से श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान यासीन अहमद के तौर पर की गई।
संबूरा से हथियार बरामद
जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को संबूरा, अवंतिपोरा और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों की खेप बरामद की। पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफल, चार मैगजीन और 10 राउंड बुलेट शामिल थे। इसके अलावा निजी सामान के साथ दो पाउच भी बरामद हुए।