शोपियां के निलडोरा इलाके में आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी को गोली मारी,
September 29, 2020
बारिश ने बनाए और बिगाड़े कई साम्राज्य:अच्छे मानसून ने मौर्य साम्राज्य का विस्तार किया
September 29, 2020

वोटर धर्म निभाया, नागरिक धर्म भूले:राजस्थान के पंचायत चुनावों में रिकॉर्ड 83.5% वोटिंग हुई,

वोटर धर्म निभाया, नागरिक धर्म भूले:राजस्थान के पंचायत चुनावों में रिकॉर्ड 83.5% वोटिंग हुई, लेकिन कई लोग बिना मास्क नजर आए कोरोना काल में चुनाव कराने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
974 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों के लिए पहले फेज में 26.45 लाख लोगों ने वोट डालेराजस्थान काेराेना काल के दाैरान चुनाव कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। साेमवार काे राज्य की 947 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव कराए गए, जिसमें 83.5 प्रतिशत मतदान हाेने का रिकाॅर्ड बना है। दिलचस्प यह है कि काेराेना काल शुरू हाेने से ठीक एक महीने पहले प्रदेश की 1700 ग्राम पंचायताें में चुनाव हुए थे, जिसमें रिकाॅर्ड 81.83 प्रतिशत वाेटिंग हुई थी।

पहली बार वोटिंग की गाइडलाइन राज्य निर्वाचन आयाेग ने तय कीं
देश में यह भी पहला माैका रहा जब वोटिंग के लिए गाइडलाइन किसी राज्य निर्वाचन आयाेग ने तय कीं। आयाेग के आयुक्त पीएस मेहरा ने ही गाइडलाइन तैयार कराकर जिला प्रशासन को दी थीं। यह पहला माैका था जब काेराेना पाॅजिटिव काे चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया। काेराेना पीड़ित काे भी शर्तों के साथ वोट डालने का अधिकार दिया गया।

उदयपुर की 55 ग्राम पंचायतों का नया कार्यक्रम जारी हाेगा​​​
शिक्षक भर्ती के 1167 खाली पदों को एसटी कोटे से भरने की मांग को लेकर किए गए हंगामे की वजह से उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव टाल दिए गए थे। ऐसे में अब जल्द ही इन ग्राम पंचायताें के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

सबसे ज्यादा वोटिंग : बाड़मेर की पंचायत समिति धाेरीमन्ना की 2 ग्राम पंचायतों में 94.66% वोटिंग हुई।

सबसे कम वोटिंग : जालौर की सायला पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत में 66.18% वोटिंग हुई।
4 चरण में 1.28 करोड़ मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

2019: राजस्थान में पंचायताें के पुनर्गठन के बाद 33 जिलाें में कुल 11 हजार 341 ग्राम पंचायतें, 352 पंचायत समिति अस्तित्व में आईं।
लाॅकडाउन से पहले तक 7463 में मतदान हाे चुके थे। बाकी में प्रशासक लगे थे। तीसरे चरण के लिए 30 जनवरी काे मतदान हुआ था।
3 हजार 848 ग्राम पंचायताें में चार चरणाें में चुनाव कराए जा रहे हैं और इनमें 35 हजार 968 वार्ड है। इनमें कुल मिलाकर 1 कराेड़ 28 लाख 23 हजार से अधिक मतदाता हैं। इसमें से पहले चरण का मतदान साेमवार काे कराया गया।
इस पंचायत चुनाव के चार चरण (दूसरा चरण-3 अक्टूबर, तीसरा- 6 अक्टूबर और चौथा-10 अक्टूबर) पूरे हाेने के बाद पंचायत समिति और जिला परिषद का शेड्यूल निर्वाचन आयाेग द्वारा घाेषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES