रैना अब चेन्नई के नहीं रहे:चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी
September 29, 2020
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ऐलान: अब बारिश से खराब हुए गेहूं के दानों का नुकसान केंद्र सरकार उठाएगी
September 30, 2020

टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर ने कहा- धोनी के रिफ्लेक्सेस किसी कार रेसर जैसे,

धोनी की फिटनेस का जवाब नहीं:टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर ने कहा- धोनी के रिफ्लेक्सेस किसी कार रेसर जैसे, वो दुनिया के किसी भी एथलीट को चुनौती दे सकते हैंटॉप एथलीट की रिफ्लेक्स स्पीड 0.35 से 0.45 सेकेंड, धोनी की रिफ्लेक्स स्पीड 0.32 सेकेंड
क्रिकेट फुर्ती का खेल है, आपकी आंखें और हाथ दोनों की फुर्ती बहुत मायने रखती हैः पूर्व ट्रेनरभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस को लेकर तारीफ की है। श्रीनिवासन ने लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि धोनी की फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता, वे आज भी दुनिया के टॉप रेसिंग ड्राइवर्स को चुनौती दे सकते हैं।

श्रीनिवासन ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘क्या आपने पृथ्वी शॉ को स्टंप आउट करते हुए धोनी को देखा था? धोनी की रिफ्लेक्सेस स्पीड 0.32 सेकंड है, जो कि टॉप क्वालिटी है। अगर आप कैलकुलेट करें तो दुनिया में कुछ रेसर्स की यही स्पीड है। टॉप एथलीट की रेंज 0.35 से 0.45 सेकेंड होती है।’’

श्रीनिवासन ने कहा- बिल्कुल, हर खिलाड़ी के पास इसका विकल्प रहता है

यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर अपनी फुर्ती बढ़ा सकते हैं? श्रीनिवासन ने कहा , “बिल्कुल, हर खिलाड़ी के पास इसका विकल्प रहता है। ऐसी बहुत एक्सरसाइज हैं, जिसके जरिए खिलाड़ी अपनी फुर्ती को बढ़ा सकता है। क्रिकेट फुर्ती का खेल है, आपकी आंखें और हाथ दोनों की फुर्ती बहुत मायने रखती है। 4 चीजें होती हैं- ज्यादा सक्रियता, दोबारा सक्रिय होने की क्षमता, फुर्ती और मल्टीटास्किंग स्किल।”

धोनी एंड टीम को यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिला

धोनी ने खुद भी कहा है कि मैच में आपकी परफॉर्मेंस फिटनेस पर निर्भर करती है। कोरोना के कारण धोनी 6 महीने तक कोई एक्सरसाइज नहीं कर पाए थे। राजस्थान रॉयल्स से मैच खत्म होने के बाद धोनी ने बताया था कि यूएई में 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था।

यह पूछे जाने पर कि धोनी नीचे बल्लेबाजी करने क्यों जा रहे हैं? धोनी ने कहा, “मैंने लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की और 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, इस कारण बल्लेबाजी के लिए नीचे उतरा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES