आत्महत्या का शक:स्वैट कमांडो हेड कांस्टेबल सतेंद्र की आधी रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कनपटी पर लगी थी गोली रोहतक पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल 38 वर्षीय सतेंद्र मलिक की सोमवार आधी रात के करीब संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सतेंद्र मलिक रोहतक पुलिस की स्वैट टीम में बतौर कमांडो तैनात थे। सोमवार रात को उनका शव सुखपुरा चौक के पास कमरे पर मिला। उनकी कनपटी पर गोली लगी थी। बताया जा रहा है कि इस कमरे को सतेंद्र मलिक ने ही किराए पर लिया हुआ था। उनका परिवार इन दिनों पीटीसी सुनारिया के पुलिस आवासिय क्वार्टर में रह रहा है।
हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना के बाद सिटी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया की टीम ने दौरा किया। पुलिस को मामले में सतेंद्र मलिक के आत्महत्या करने का शक है। वहीं देर रात तक सतेंद्र के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। सिटी थाना प्रभारी प्रमोद गौत्तम का कहना है कि हेड कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। मौत गोली लगने से हुई है। परिजनों के बयान के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे।