शहीद भगत सिंह 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर वेबिनार के जरिए युवाओं से जुड़े मुख्यमंत्री
September 28, 2020
डीजी रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी को बेरहमी से पीटते वीडियो वायरल,
September 28, 2020

300 मीटर की रेस 18.66 सैकंड में पूरी कर बाबा पंघाल के बैलों की जोड़ी फर्स्ट

देवा और सिंघरान गांव के बीच बैलों की रेस:300 मीटर की रेस 18.66 सैकंड में पूरी कर बाबा पंघाल के बैलों की जोड़ी फर्स्ट, 19.12 सैकंड के साथ बिल्लू मोटा दनौदा के बैल दूसरे स्थान पर रहे जिले के गांव देवा और सिंघरान के बीच रविवार को पहली बार बैलों की दौड़ प्रतियोगिता हुई। बैलों की 300 मीटर की रेस ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में हरियाणा व पंजाब के करीब 67 बैलाें के साथ किसान शामिल हुए। दौड़ प्रतियाेगिता में बाबा पंघाल ने बिल्लू माेटा दनाैदा काे हराते हुए पहला स्थान, बिल्लू मोटा दनौदा ने अमित कापड़ो को हराकर दूसरा वहीं अमित कापड़ो ने बिट्टू काकड़ोद को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आयोजक देवा वासी माेनू ने बताया कि रेस कार्यक्रम की शुरुअात रविवार सुबह 8 बजे की गई। सबसे पहले छोटे बछड़ों, उसके बाद दाे दांत वाले बछड़ों और इसके बाद तीन साल वाले बैलाें के मुकाबले कराए गए। पहले स्थान पर आने वाले बैल के लिए 5100 रुपए, दूसरे स्थान पर 4100 व तीसरे स्थान के लिए 3100 रुपए ईनाम राशि दी गई। वहीं चाैथे से दसवें स्थान तक आने वाले बैलाें काे ट्राॅफी व झुल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES